रेलवेजबलपुरमध्यप्रदेश

भोपाल-हावड़ा, सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 24 फरवरी तक रद्द, इन गाड़ियों का बदला शेड्यूल

 

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 12 एवं 19 फरवरी तथा भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 14 एवं 21 फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद रहेगी।

जबलपुर। रेल मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद किया गया है।

कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल 10 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी

ट्रेनों में कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल 10 फरवरी से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।

जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 फरवरी से 24 फरवरी तक तथा सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 फरवरी से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी।

संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 9, 16 एवं 23 फरवरी को तथा अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11, 18 एवं 25 फरवरी को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद रहेगी।

सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 एवं 18 फरवरी को तथा निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 एवं 19 फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद रहेगी।

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 12 एवं 19 फरवरी तथा भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 14 एवं 21 फरवरी को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद रहेगी।

एक माह के लिए यानि 15 से 30 मार्च तक फ्लाइट चालू की जा रही है

वहीं डुमना एयरपोर्ट से करीब छह माह बाद एक बार फिर स्पाइस जेट की उड़ान शुरू होने जा रही है। कंपनी दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान प्रारंभ कर रहा है। विमान कंपनी द्वारा फिलहाल एक माह के लिए ही यह सफर शुरू कर रही है। जिसमें सप्ताह में केवल तीन दिन ही यह उड़ान भरेगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर व्हीके सूरी ने बताया कि विमान कंपनी द्वारा अभी एक माह के लिए यानि 15 से 30 मार्च तक फ्लाइट चालू की जा रही है। जिसमें सोमवार व शुक्रवार दो दिन दिल्ली के लिए उड़ान होगी व एक दिन शनिवार को जबलपुर से मुंबई के लिए फ्लाइट रहेगी। गौरतलब है कि वर्तमान में डुमना एयरपोर्ट से एलायंस एयर व इंडिगों की फ्लाइट उड़ान भर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}