10th क्लास में सर्वाधिक से अंक उत्तीर्ण पर मिलेगी साइकिल पारितोषिक में

==========================
सुवासरा (निप्र) जनता साइकिल स्टोर्स सुवासरा के संचालक परमजीत सिंह होड़ा पाजी द्वारा 2023 में यह घोषणा की गई थी की जो भी छात्र या छात्र 10th क्लास में सर्वाधिक अंक लेकर उत्तीर्ण होगा उसे प्रतिष्ठान की ओर से एक शानदार स्पोर्ट्स साइकिल पारितोषिक स्वरूप प्रदान की जाएगी यह घोषणा राष्ट्रीय सद्भावना ग्रुप द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में की गई थी इसी घोषणा को मुर्त रूप देते हुए 30.01.2024 को राष्ट्रीय सद्भावना ग्रुप द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग के शुभ हाथों से कक्षा 10th में 94.60% के साथ सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली नगर की होनहार छात्रा तन्वी परमार पिता श्री अतुल परमार मिसचिफ इंग्लिश स्कूल सुवासरा को शानदार स्पोर्ट साइकिल से पुरस्कृत किया गया।