मंदसौर जिलासीतामऊ

जनपद पंचायत में बाबा भोलेनाथ कि भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ लेखा अधिकारी श्री राठौर के सेवानिवृत पर महाराणा प्रताप की तस्वीर भेट कर दी बधाई,

 

सीतामऊ । जनपद पंचायत में पदस्थ वरिष्ठ लेखापाल श्री मोतीसिंह राठौर ने अपनी सेवा के 37 साल की सेवा पूर्ण कर 31 जनवरी बुधवार को सेवानिवृत हुए ।

श्री राठौर 1 जनवरी 1988 में शासकीय सेवा प्रारंभ हूई ।उससे पहले अस्थाई कर्मचारी के रूप में 2 साल कार्य किया गया। वही अपनी 37 साल के कार्यकाल में मंदसौर जिला पंचायत में भी सेवा दे चुके। श्री राठौर के कार्यकाल की जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के कर्मचारीयों के द्वारा सरहाना की।

अपने कार्यकाल कि सेवा निवृत्ति से पूर्व श्री राठौर ने सपत्नीक देवाधिदेव महादेव कि आराधना में लीन होकर जनपद पंचायत में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे पत्नी सहित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तीन दिवसीय यज्ञ हवन कर बाबा भोलेनाथ का भक्ति भाव पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के तीसरे दिवस 31 जनवरी को पूर्णाहुति आयोजन के बाद आरती एवं प्रसादी वितरित की गई। तत्पश्यात सुंदर काण्ड का पाठ किया गया।

इस अवसर पर  क्षेत्र विधायक जयपुर मंत्री हरदीप सिंह डंग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तूफान वर्मा सहित जनप्रतिनिधि तथा जनपद पंचायत के कर्मचारी अधिकारी एवं पंचायत के सचिव रोजगार सहायक कर्मचारियों ने देवाधिदेव महादेव कि आराधना में सम्मिलित होकर श्री राठौर के सेवानिवृत के मौके पर सभी ने उनके 37 सालो के कार्यकाल की सराहना करते हुए सचिव संगठन कि और से तहसील अध्यक्ष श्री दशरथ सिंह भाटी के नेतृत्व में सचिव गणों रोजगार सहायक कर्मचारियों ने  महाराणा प्रताप कि तस्वीर भेंट कर बधाई शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री मोती सिंह राठौड़ ने सभी कर्मचारी अधिकारीयों जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बाबा भोलेनाथ से सभी के कुशल मंगल और प्रगति की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}