भोपालमध्यप्रदेश
ज्ञानवापी मामले में न्यायालय का फैसला महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल :
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जिला न्यायालय द्वारा आज ज्ञानवापी मामले में दिए गए निर्णय के संदर्भ में कहा कि यह निर्णय मील का पत्थर बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने न्यायालय के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। भावनात्मक रूप से भी यह निर्णय महत्व रखता है। सभी प्रमाणों के आधार पर धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।