तितरोद- गोपालपुरा सड़क हुई जर्जर, ग्राम वासियों ने एमकेसी कंपनी एक्सप्रेस वे ठेकेदार के खिलाफ सड़क मरम्मत को लेकर दिया ज्ञापन
////////////
तितरोद। सीतामऊ तहसील के ग्राम तितरोद से गोपालपुरा पहुंच मार्ग जर्जर अवस्था में होने पर एमपीसी कंपनी एक्सप्रेसवे के ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी के नाम सड़क को ठीक किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि तितरोद गोपालपुरा रोड़ की जर्जर हालत होने से जहां एक ओर आवागमन में समस्या हो रही वहीं वाहनों से धूल मिट्टी उड़ने से आसपास के मकानों में रहने वाले को भी धूल मिट्टी से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार तितरोद के ग्राम वासियों ने एमकेसी कंपनी के खिलाफ नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया ।जिसमे मांग की गई की एमपीसी कंपनी एक्सप्रेसवे के ठेकेदार द्वारा 8 लाइन रोड़ बनाए गया था जिसमे कंपनी के बड़े बड़े डंपर अवर लोडिंग मटेरियल लेकर तितरोद से गोपालपुरा रोड़ पर निकलते थे जिस कारण रोड़ को पूरी तरह सती ग्रस्त एवं जर्जर की हालत में कर दिया गया जिससे पूरे रोड़ में जगह जगह बड़े -बड़े गड्डे हो गए हैं ।जिससे आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती है वही रोड़ में बड़े बड़े गड्डे होने के कारण कई बार एक्सीडेंट भी हुए और होते आ रहे हे रोड़ की जर्जर हालत को लेकर ग्राम वासियों द्वारा रोड़ को मरमत करने के लिए एमपीसी कंपनी के इंजीनियरों एवं कर्मचारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया जिसको लेकर ग्राम वासियों ने एमपीसी कंपनी एक्सप्रेसवे के ठेकेदार के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नाम नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल को ज्ञापन आवेदन देकर अवगत समस्या से करवाया गया ।