मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 31 जनवरी 2024 बुधवार

/////////////////////////////////////

शहीदों की स्मृति में सुशासन भवन में रखा गया 2 मिनिट का मौन

मंदसौर 30 जनवरी 24/ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की
स्मृति में सुशासन भवन में प्रात: 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखा गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार
यादव, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी जिलाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

====================

जनसुनवाईं में आज 44 आवेदन आयें

मंदसौर 30 जनवरी 24/ अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाईकार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 44 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अपरकलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों कोनिर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये।जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन परसमुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नामजुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण,भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटीटायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों कोनिर्देश दिये ।

========================
कुष्‍ठ निवारण जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

मंदसौर 30 जनवरी 24/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ निवारण जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय मंदसौर से निकाली गई। रैली को हरी झंडी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीएस चौहान द्वारा दिखाई गई । रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गांधी चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाईगई और जागरूकता के नारे लगाए गए। भारत ने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है। रैली का समापन जिलाप्रशिक्षण केंद्र आई.पी.पी. 6 मंदसौर में किया गया। जागरूकता रैली के दौरान डॉ सिद्धार्थ पाटीदार जिला कुष्ठरोग नियंत्रण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमतीबसंती मसीह, शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं एवं आशा कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया ।

======================

प्यार, सम्मान एवं दुलार पहल के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने की वृद्धाश्रम में कराया भ्रमण
मंदसौर 30 जनवरी 24/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन तथा जिलान्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में वात्सल्य धामवृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध जनों को नई पीढ़ी से जोड़ने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान प्यार, सम्मान एवंदुलार के अंतर्गत सुभाष इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों से मुलाकात कीगई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा वृद्धजनों को फल वितरण कर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वृद्धजनों द्वाराबच्चों को अपने जीवन अनुभवों से अवगत करवाया गया। उन्होंने बच्चों से बिना किसी दबाव के पूरी लगन एवंआत्मविश्वास से पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को इस आशय की शपथदिलवाई गई कि वे अपने परिवार के एवं अन्य वृद्ध जनों से प्यार एवं सम्मान का व्यवहार रखेंगे। इस अवसरपर पैरा लीगल वॉलिंटियर श्रीमती सीमा नागर, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाए उपस्थित थे ।

==========================

दस्‍तक अभियान 28 फरवरी तक चलेगा

मंदसौर 30 जनवरी 24/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा. जीएस चौहान ने बताया कि जिले में30 जनवरी 2024 से दस्‍तक अभियान का प्रारंभ हो गया है। यह अभियान 28 फरवरी 2024 तक चलेगा। जिसमें 9माह से 59 माह तक के बच्‍चों को विटामीन ए अनुपुरूण किया जाएगा। दस्‍तक के प्रथम चरण में चिन्हित एनीमीकबच्‍चों का एचबी टेस्‍ट किया जाएगा। जिले में लगभग 1 लाख बच्‍चों को विटामीन ए पिलाया जाएगा।

===================

जिला स्‍तरीय समिति की उन्‍मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंदसौर 30 जनवरी 24/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ जी एस चौहान की अध्‍यक्षता मेंजिला स्‍तरीय समिति (एम.टी.पी.) की उन्‍मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्‍मुखीकरण कार्यशाला मेंरजिस्‍टर्स निजी चिकित्‍सालय के प्रतिनिधी एवं शासकीय चिकित्‍सालयों के सेवा प्रदाता चिकित्‍सक उपस्थित रहे।कार्यशाला में श्री विदिश कुलकर्णी संभागीय समन्‍वयक प्रतिनिधि आईपास द्वारा एम.टी.पी. से संबंधित जानकारी एवंनियमों की जानकारी प्रदान की गई। श्री राकेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा निजी चिकित्‍सालय एवं शासकीयस्‍वास्‍थ्‍य संस्‍था द्वारा एचएमआईएस में की जा रही प्रविष्‍टी के संबंध में जानकारी प्रदान की। डॉ. एस.जी. सूर्यवंशीजिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्‍त प्रतिभागियों का आभार माना गया।

==================

लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन

मंदसौर 30 जनवरी 24/ आयुक्‍त उज्‍जैन संभाग के निर्देशानुसार अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि लंबित पेंशन प्रकरणों का त्‍वरित निकाकरण करने के लिए जिले में जिला पेंशन कार्यालय द्वारा 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2024 को विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

===============

तहसील कार्यालय भवन परफार्मेंस ग्‍यारंटी में जिसे ठेकेदार द्वारा ठीक किया जाएगा
मंदसौर 30 जनवरी 24/ कार्यपालन यत्री पीआईयू विभाग श्रीमती बबिता सोनकर द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’सीसी रोड़ पर उड़ रही धूल, नए भवन में कई जगह पड़ी दरारें’’ के संबंध में बताया गया कि शासकीय संयुक्त तहसील कार्यालय भवन वर्तमान में ठेकेदार की परफार्मेंस ग्यारंटी में है। भवन आर.सी.सी. फ्रेम स्ट्रक्चर पर बनाया गया है। केवल दो तीन स्थानों पर आर.सी.सी. स्ट्रक्चर एवं दीवालों के बीच ज्वाइंट दिखाई दे रहे है। किसी भी स्थान पर टाईल्स का उखडना नहीं पाया गया, रोड में कुछ स्थानों पर सरफेस रफ हो गई है, जिसे ठीक करने हेतु ठेकेदार को निर्देंशित कर दिया गया है। विभाग में निर्माण कार्य हेतु एजेंसी व कंस्लटेंसी का चयन ऑनलाईन निविदा केमाध्यम से किया जाता है।

==================

निपुण भारत की प्रगति के अध्ययन के लिये फरवरी में होगा सर्वे
सर्वे में कक्षा-2 एवं 3 के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का होगा परीक्षण
मंदसौर 30 जनवरी 24/ निपुण भारत अभियान का क्रियान्वयन प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह अभियान केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रमके जरिये कक्षा-2 एवं 3 में बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि को सर्वेक्षण के माध्यम से जाना जाता है।प्रदेश में सत्र 2025-26 तक कक्षा-3 तक के बच्चों के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये सतत प्रयासकिये जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास सत्र 2022-23 में नवम्बर 2022 में सर्वे कर किया गया था। सर्वे केपरिणाम के आधार पर कार्यक्रम के आगामी लक्ष्यों की रणनीति तैयार की गई। राज्य शिक्षा मिशन शिक्षण सत्र2023-24 में कक्षा-2 एवं 3 में अध्ययनरत बच्चों पर राज्य स्तरीय सर्वे 19 से 23 फरवरी तक करने जा रहा है।सर्वे में एमपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की शालाओं का रेण्डमली सर्वे किया जायेगा। इसके लिये कार्यक्रम तयकर लिया गया है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। कलेक्टर्स सेकहा गया है कि वे सर्वे अवधि के दौरान प्रशासनिक सहयोग करें, जिससे सर्वे कार्य बिना किसी बाधा के होसके।

================

मंदसौर के निपम का इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस में असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट के पद पर चयन

मन्दसौर। स्थानीय राम टेकरी निवासी निपम पिता पंकज जोशी का चयन यूपीएससी द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ माइंस, भारत सरकार के अधीन कार्यरत इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस मे असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट (इंटेलिजेंस), ग्रुप ए, गजेटेड, के पद पर हुआ हैं। चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया मे उन्हें ऑल इंडिया रैंक-2 की प्राप्ति हुई हैं। इनके पिता व्यवसाई एवं माता गृहणी है। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे निपम ने गवर्नमेंट होलकर साइंस कॉलेज, इंदौर से बैचलर ऑफ साइंस इन जियोलॉजी तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस इन जियोलॉजी की डिग्री हासिल की है एवं वर्तमान मे वह ओ.एन.जी.सी., दिल्ली मे कार्यरत हैं।
उच्च माध्यमिक परीक्षा मे अव्वल श्रेणी स्तर पर उत्तीर्ण होने के पश्चात् उन्हे मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अधीन कार्यरत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चुना गया था। इसके अधीन उन्हे उनके लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु भारत सरकार द्वारा स्कॉलरशिप मिलती रही।
============
स्व. पं. हेमशंकर पुराणिक की स्मृति में संस्कृत प्रावीण्यता प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया जायेगा

मन्दसौर। लायंस क्लब मन्दसौर एवं पुराणिक परिवार द्वारा स्वर्गीय पंडित हेमशंकर पुराणिक की स्मृति में हाईस्कूल परीक्षा में संस्कृत विषय में प्रावीण्यता प्राप्त करने वाले मंदसौर शहर के समस्त विद्यालय के करीब पचास बच्चों को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नं. 2 परिसर में दिनांक 31 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है।
ये छात्र होंगे सम्मानित- लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में सोनू रमेशचन्द्र, पायल राकेश, भूमि भाटी, गौरव राजेश, गरिमा बैरागी, कल्पना शर्मा, विनिता गौर, रितिक परमार, मनीष यशकुमार, हर्षिता, मीना, रविना, तीया कारपेंटर, वर्षा परमार, करिश्मा देवड़ा, नीलम आयुष, रोनक, जागृति, तुषार, मुस्कान, तनीषा मालवीय, भाविका पुर्सवानी, पियुष नागोरा, वंशिका भावसार, फरवीन शाह, दिया, रानी, अंजली, देवांश राजावत उन्नति जोशी, अरशीन खान, मुस्कान गुर्जर, भावना आंजना, पवनीश दीप, अंजलि , लक्ष्य गिदवानी, रेहान अनवर, प्रीति जितेन्द्र, शानू कमलेश, डिम्पल नवीनकुमार, वसीम मोहम्मद, निखिल, बादल कुशवाह, योगेश मदनलाल, सारांश गोविन्द, निलेश भारत आदि छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जावेगा।
लायन सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस सम्मान समारोह में समय पर उपस्थित होकर अपना सम्मान प्राप्त करें।
===========
नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा सम्पन्न
नियुद्ध गुरुकुल के 50 नियोद्धाओं ने अपनी खेल दक्षता को प्रमाणित किया

मन्दसौर। नियुद्ध खेल के वर्ल्ड हेड क्वार्टर मंदसौर पर नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा सम्पन्न हुई। नूतन स्टेडियम परिसर में स्थित नियुद्ध हाल में आयोजित इस परीक्षा में सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के फाउंडर नियुद्धाचार्य डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित थे।
नियुद्ध गुरूकुल द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में सभी बेल्ट स्कार्फ कक्षाओं के लिये 50 नियोद्धाओं द्वारा अपनी नियुद्ध खेल की दक्षताओं को प्रमाणित किया गया। उल्लेखनीय है कि अपना घर की 12 बालिकाओं द्वारा नियुद्ध खेल की दक्षता परीक्षा में भाग लिया गया। परीक्षक के रूप में नियुद्ध गुरू प्रवीण भण्डारी, अजयसिंह चौहान, अभिरूची भंडारी, रजत राज श्रीवास्तव , अर्पण भंडारी, हिमांशु सिंह चंद्रावत, वंशिका श्रीवास्तव, हर्षिता सिसोदिया, दिव्या रैकवार, अपना घर की नियुद्ध गुरु कंकू, संजना, नीलम और पायल भी उपस्थित रहे।
जिसमें परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र नियुद्ध के स्थापना दिवस महाशिवरात्रि पर्व के दिन प्रदान किए जाएंगे।
नियुद्ध गुरूकुल के सचिव प्रवीण भण्डारी ने बताया कि विशेष रूप से महिलाओं व बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के लिए विशेष शिविर भी आयोजित किया जाने वाला है।

==================
शहीद दिवस पर नगर में निकली गांधी फेरी
मन्दसौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को शहीद दिवस पर कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर के नृतत्व में गांधी फेरी का आयोजन किया गया।
यह गांधी फेरी प्रातः 6.30 बजे गांधी भवन गांधी प्रतिमा के समक्ष से प्रारंभ हुई ,जो नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड, घंटाघर, शुक्ला चौक ,नयापुरा मार्ग, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, सरदार पटेल  चौराहा, इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मार्ग होते हुए गांधी चौराहा पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतीमा के समक्ष सम्पन्न हुई। यहां उपस्थित सभी गांधी मित्रों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की, गांधी फेरी में गांधी जी के प्रिय भजन का गायन हो रहा था।
गांधी फेरी में गांधीवादी सर्वश्री राजेश तिवारी,  कांतिलाल राठौर, जगदीप सिंह राजपूत, राघवेंद्र सिंह तोमर, सलीम खान, अंबालाल हिंगोरिया, रमेश बिजवानी, दिलीप देवड़ा एडवोकेट, दशरथ सिंह, दिलीप कक्षारा एडवोकेट, संतोष प्रजापति एडवोकेट, भेरूलाल कुमावत एडवोकेट, भाई आरिफ हुसैन,  उमेश शर्मा, चेतन शर्मा, महेश शर्मा, घनश्याम चौहान, ऋषि जैन, वीरेश्वर राठौर, अरुण राठौर, बंटी डगवार, श्रेयांश नाहर, चेतन राठौड़ आदि गांधी मित्रों ने भाग लिया।
==============
महात्मा गांधी के विचार आज भी हमें प्रेरित करते है- पुष्पा चेलावत
लायंस डायनेमिक ने चांगली स्कूल में मनाई महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि

मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक द्वारा ग्राम चांगली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किये तथा महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी। महात्मा गांधी के विचार आज भी हमें प्रेरित करते है। आपने बच्चों से कहा कि बापू द्वारा  बताये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर उनके सपनों का भारत बनाये।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, मनीषा सोनी, रीमा नीलिमा जैसवानी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मंडलोई ने किया व आभार ललित मेहता ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}