सहृदय व्यक्ति ही समग्र समाज एवं देश को कुछ दे सकता है- श्री सिसौदिया

*********************
शिक्षाविद् स्व. हरिहर-लीलादेवी व्यास की स्मृति में जल मंदिर का लोकार्पण
मन्दसौर। दान या सहयोग देने के लिये धन की जरूरत नहीं है। सहृदय व्यक्ति ही समग्र समाज एवं देश को कुछ दे सकता है, विकास तो निरंतर प्रक्रिया है।
यह बात वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर परिसर में शिक्षाविद् स्व. हरिहर व्यास एवं समाजसेविका स्व. श्रीमती लीलादेवी व्यास की स्मृति में जल मंदिर के लोकार्पण अवसर पर कही। जल मंदिर के लिये सेवानिवृत्त व्याख्याता सुश्री निर्मला व्यास एवं परिवार ने योगदान दिया था। श्री सिसौदिया ने कहा कि यदि सम्पन्न व्यक्ति अंतःप्रेरणा से क्षेत्र के विकास के लिये धनराशि दे तो जनभागीदारी करने में राज्य शासन भी सहयोग देता है। उन्होंने कहा कि वर्षों से यह विद्यालय संचालित है। बालिकाओं पालकों का भरोसा निरंतर बना हुआ है। श्री सिसौदिया ने कहा कि आम नागरिक जागरूक रहकर क्षेत्र के विकास में योगदान दें।
आरंभ में संस्था के प्राचार्य श्री रविन्द्र दवे ने स्वागत भाषण दिया एवं संस्था की गतिविधियांे से अवगत कराया।
समारोह में जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह गौतम, समाजसेवी श्री विष्णु तुगनावत, वरिष्ठ पत्रकार श्री विक्रम विद्यार्थी, डॉ. घनश्याम बटवाल, श्री ब्रजेश जोशी, श्री प्रदीप पाटीदार, वरिष्ठ अभिभाषक श्री अमृतलाल पोरवाल, श्री शाहीन कुरेशी, श्री गोपाल बैरागी, श्री हाफीज खान, श्री अशोक गुप्ता, श्री अशोक कर्नावट, श्री महेन्द्र खाबिया, श्री के.वी. जोशी, वरिष्ठ नेत्री सुश्री इष्टा भाचावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
आरंभ में अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। अतिथि स्वागत राजेन्द्र व्यास, रविन्द्र व्यास, सुश्री निर्मला व्यास, श्रीमती यशोदा व्यास, गोपाल व्यास, श्रीमती शांता व्यास, यश व्यास ने किया। संचालन शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय प्रधान अध्यापक श्री महेश त्रिवेदी ने किया। आभार श्री राजेन्द्र व्यास ने माना।