मंदसौरमंदसौर जिला
कहार महासंघ का सम्मेलन विदिशा में सम्पन्न, पत्रिका का हुआ विमोचन

मंदसौर सहित पूरे प्रदेश से कहार महासंघ के युवक-युवती हुए सम्मिलित

मन्दसौर। कहार महासंघ का विशल अधिवेशन व परिचय सम्मेलन अग्रवाल धर्मशाला रेल्वे स्टेशन रोड़ विदिशा में सम्पन्न हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद श्री विश्वंभर प्रसाद निषाद ने पत्रिका का विमोचन किया। इस सम्मेलन में मंदसौर, विदिशा, रायसेन, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, धार, राजगढ़, बैतुल व कई आसपास के शहर के कहार महासंघ के युवक-युवती ने परिचय सम्मेलन में परिचय दिया। इस दौरान आगामी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई।
इस परिचय सम्मेलन में मंदसौर जिले से भाजपा जिला संयोजक एवं कहार महासंघ के संभाग अध्यक्ष श्री शंकरलाल परमार, कहार महासंघ के जिलाध्यक्ष बंटी डोडिया एवं कहार महासंघ के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण डोडिया व नीमच से मोहन कायत ने सहभागिता की।
मीडिया प्रभारी लक्ष्मण डोडिया ने बताया कि जिन बंधुओं को परिचय सम्मेलन की पत्रिका चाहिये वो सदस्य मो.नं. 9755891447 पर सम्पर्क कर सकते है।