पीड़ित परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी हेतु पोरवाल समाज ने सौंपा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन

////////////////////////////
नीमच। मंदसौर नगर में एक बहुत ही हृदय विदारक दुखद घटना घटित हुईं। एक ही क्षण में बच्चे अनाथ कि तरह हो गये।
जानकारी के अनुसार पोरवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेश काला राजीव नगर मंदसौर 26 जनवरी 2024 के दिन अपने निवास स्थान पर उनकी पत्नि भोजन कक्ष में चाय भोजन कार्य प्रति दिन कि तरह कर रही थी कि अचानक गैस टंकी विस्फोट में पत्नी पुष्पा बाई काला के दुखद निधन हो गया है। वहीं उपस्थित उनके पति राजेश काला भी गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनको तत्काल जिला चिकित्सालय मंदसौर ले जाया गया पर स्वास्थ्य में सुधार में कमी को देखते हुए उन्हें इंदौर रैफर किया गया। राजेश काल का गरीब मध्यम वर्गीय का परिवार होने से समाज कि और से हर संभव मदद करने करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार से आर्थिक सहायता आदि कि मांग को लेकर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा व पोरवाल समाज समिति नीमच ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजेश शाह नीमच को सोपा गया है जिसमें परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 20 लख रुपए की सहायता एवं परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने हेतु मांग की गई है ।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया पोरवाल समाज अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया उपाध्यक्ष प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर युवा संगठन के गौरव पोरवाल देवेंद्र रतनावत अभिषेक पोरवाल कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदीया संतोष उदिया उपस्थित थे ज्ञापन का वचन मुकेश पोरवाल ने किया आभार कैलाश मुजावदिया द्वारा व्यक्त किया गया।