नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जनवरी 2024 मंगलवार

शिविर में बीमारी की फाईल तैयारकर निराकरण करें-एसपी श्री तोलानी

निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर संपन्न,
430 मरीजों ने शिविर का उठाया लाभ

नीमच 29 जनवरी 2024, जिला पुलिस बल नीमच एवं नगर समस्या सुझाव ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 28 जनवरी, 2024 को रेडक्रॉस सोसायटी भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजितकिया गया। शिविर में ग्यारह विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 430 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कियागया। शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, वरिष्ठ चिकिसक डॉ.लालबहादुर चौधरी, शिविरसंयोजक व एनएसएसजी एडमिन श्री विवेक खण्डेलवाल, एएसपी श्री नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी सुश्रीयशस्वी शिन्‍दे, समाजसेवी श्री सन्तोष चौपड़ा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करशिविर का शुभारंभ किया।
शिविर शुभारंभ पर एसपी श्री अमित तोलानी ने कहा कि आजकल बच्चों व युवा पीढ़ी ने खेलकूद वदौड़भाग बन्द कर दी है। मोबाइल पर गेम्स उनकी दिनचर्या बन गया है। खानपान भी सही नहीं है। यहीवजह है, कि आए दिन हार्ट अटैक व अन्य बीमारियों के बारे में सुनने को मिल रहा है। इन सब विषय परगंभीरता से ध्यान देना होगा।
एसपी ने कहा कि आज का यह शिविर आमजन व पुलिस परिवार के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।मरीज शिविर में जांच करवाकर अपनी बीमारी पकड़ में आने पर अपनी फाईल तैयार करवाए और बीमारी केउपचार के लिये कदम बढ़ाए।
एसपी ने कहा कि पुलिस विपरीत परिस्थितियों में काम करती है। मानसिक व शारिरिक रूप से व्यस्तरहती है। उनके लिए यह शिविर लाभदायक साबित होगा आगे भी इसे जारी रखेंगे।
शिविर संयोजक विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि एक ही छत के नीचे पुलिस व आमजन के स्वास्थ्य कोदृष्टिगत रखते हुवे लगाए चार घण्टे के शिविर में 430 मरीज का उपचार पूर्णतः निःशुल्क हुआ है। शिविर मेंघुटने जोड़ रोग, नेत्र से पानी आना, चर्म रोग फंगस, दन्त समस्या व डायबिटीज संबंधित समस्या के मरीजज्यादा पाए गये। करीब 50 से ज्यादा मरीज ऐसे थे, जिन्हें खून में बढ़ती शुगर व ब्लड प्रेशर की जानकारीशिविर से पहली बार मिली। जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को उचित परामर्श दिया। साथ हीआर्थोपेडिक चिकिसक व फिजयोथेरेपिस्ट द्वारा व्यायाम व कसरत भी बताई गई।शिविर को वरिष्ठ चिकिसक एलबीएस चौधरी, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, समाजसेवी सन्तोष चोपड़ा नेभी सम्बोधित किया।
शिविर में सेवा दे रहे सभी चिकित्सको व उपचार के लिये आए बुजुर्ग मरीजो का एसपी श्री अमिततोलानी व शिविर संयोजक श्री विवेक खण्डेलवाल ने धन्यवाद दिया।  शिविर में सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटरके द्वारा कोलोस्ट्रोल, शुगर की निःशुल्क जांच की गई। वहीं ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टॉफ वनर्सिंग की छात्राओं ने सभी का ब्लड प्रेशर की जांच की और वजन भी लिया।
शिविर में सर्वश्री धीरेंद्र व्यास, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, प्रणव तिवारी, मनीष गेहलोत, महेन्द्र, एनएसएसजीके पुरुष व महिला सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ बीना चौधरी वआभार रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया द्वारा माना गया।

====================

जलेश्‍वर महादेव में अनुभूति ईको कैम्प संपन्न
ज्ञानोदय महाविद्यालय, नीमच के 112 विद्यार्थी हुये शामिल
वन में मिलने वाले औषधीय पौधो व वन्यजीवों के बारे में जाना

नीमच 29 जनवरी 2024, वन विभाग द्वारा जीरन तहसील के जलेश्वर महादेव क्षेत्र में अनुभूति ईको कैम्प का आयोजन किया गया। इस अनुभूति कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों को वनो व वन्यप्राणियों के महत्व केप्रति जागरुक करना तथा उन्हे वनो के प्राकृतिक सौंदर्य की अनुभूति कराना था। यह आयोजन प्रधान मुख्यवन संरक्षक (संरक्षण) म.प्र.भोपाल डा.दिलीप कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।अनुभूति कैम्प में ज्ञानोदय महाविद्यालय, नीमच के 112 छात्र-छात्रायें व महाविद्यालयीन स्टॉफशामिल हुआ। शिविर में वन कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों को वन क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया व यहां पायेजाने वाले वन्यजीवों तथा जंगली पेड-पौधो व उनके औषधीय गुणो की जानकारी दी गई। वन भ्रमण के बादक्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं से वन तथा वन्य जीवो से संबंधी सामान्यज्ञान के प्रश्न किये व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नो के उत्तर दिये। प्रताललाल गेहलोत वनपरिक्षेत्राधिकारी नीमच द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण में वन विभाग की भूमिका से अवगतकरवाया। कार्यक्रम के अंत में क्वीज प्रतियोगीता में सफल छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथीडा.दिलीप कुमार द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
इस शिविर में वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एस.के. अटोदे, उप वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री दशरथअखण्ड तथा रेंजर नीमच श्री प्रतापलाल गेहलोत, ज्ञानोदय महाविद्यालय के प्रोफेसर कपील पाटीदार, प्रो.अवधि जैन, प्रो.आशिफ हुसैन, श्री पवन पाटीदार, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, श्री गजेन्द्र जैन, नेहा शुक्ला वमहाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।

================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की पहल रंग लाई

नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियान का 6640 लोगो को मिला लाभ

नीमच 29 जनवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले के नागरिकों केनि:शुल्‍क बी.पी.जांच के लिए गत 8 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुए नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियानका लाभ जिले के 6 हजार 640 नागरिकों को मिला है।
जिले के 45 मेडिकल स्टोर्स पर आने वाले व्यक्तियों के नि:शुल्‍क बी.पी. चेक-उप अभियानके तहत गत 20 दिनों में विभिन्न मेडिकल स्टोरों द्वारा कुल 6640 व्यक्तियों का निःशुल्क बी.पी.चेक किया गया है, जिसमे से लगभग 940 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर असामान्य पाया गया है, जांचमें असामान्‍य ब्‍लड प्रेशर पाए गए सभी व्यक्तियों को चिकित्सक को दिखाकर विस्तृत जांचकराने हेतु उचित सलाह मेडिकल संचालकों द्वारा दी गई है। मेडिकल स्‍टोर्स पर बी.पी. की जांचकरवाने वाले सभी लोगो को नि:शुल्‍क जांच कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर्स परसंचालित यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी औषधी निरीक्षक श्री एस.के.तिवारी ने दीहै।

=================

शस्‍त्र लायसेंस निलंबित

नीमच 29 जनवरी 2024,जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)(ख) के तहत लायसेंसी श्री ईश्‍वरलाल पिता श्री रामप्रसाद पोरवाल, निवासी सिंघाडिया पिपलिया तहसील रामुपरा जिला नीमच को प्रदत्‍त 12 बोर बंदूक दो नाल लायसेंस क्रमांक 09/2004/मनासा को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

=================

रोजगार दिवस कार्यक्रम में अधिकाधिक युवाओं को स्‍वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाए-श्री जैन

कलेक्‍टर ने की रोजगार दिवस कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा

नीमच 29 जनवरी 2024, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यावद के मुख्‍य आतिथ्‍य में 31 जनवरी को
मुरैना में प्रदेश व्‍यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्‍यालय
नीमच पर भी जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला स्‍तरीय रोजगार
दिवस कार्यक्रम में जिले के अधिकाधि‍क पात्र युवाओं को शासन की विभिन्‍न स्‍वरोजगारमूलक योजनाओं
का लाभ वितरित किया जाए। कलेक्‍टर ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में अधिकारियों की
बैठक में रोजगार दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि
विभिन्‍न योजनाओं के तहत बैंकों में प्रस्‍तुत प्रकरणों का सतत फालोअप करें और संबंधित शाखाओं से
संपर्क व समन्‍वय कर लंबित प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी कर, रोजगार दिवस कार्यक्रम में हितग्राहियों को
लाभपत्र का वितरण सुनिश्चित करवाए।
बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि प्रयास यह किया जाए, कि निर्धारित लक्ष्‍य की शतप्रतिशत
पूर्ति सुनिश्चित हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एलडीएम श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा,सहित
एनयूएलएम, एनआरएलएम, खादी ग्रामोउद्योग, जिला व्‍यापार एवं उद्योग, रोजगार, सहित विभिन्‍न
विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

==================

पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं-श्री जैन
कलेक्‍टर ने ई जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमच 29 जनवरी 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-
जनसुनवाई कर, जावद जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, मडावदा, बांगरेड, बसेडीभाटी एवं अरनिया
मामादेव से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने
के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में जावद क्षेत्र की उक्‍त ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिवों
और ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्‍होने पीएम किसान निधि के छूटे हुए
किसान हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने, ऐसे बच्‍चे जो गम्‍भीर रोग से पीडित है, उन्‍हे चिहिंत कर
जॉच एवं उपचार करवाने, ग्राम में उज्‍जवला गैस से मिलने वाले ईधन, दिव्‍यागों के यूडीआई कार्ड, पेंशन,
आयुष्‍मान कार्ड, स्‍वामित्‍व की स्थिति, राजस्‍व अभियान की प्रगति,गिरदावरी की स्थिति, पंचायतों में
सौलर लाईट, आबादी के प्रकरण निपटान, शासकीय भवनों को राजस्‍व रिकार्ड में दर्ज करने, शासकीय मंदिर
में पुजारी की नियुक्ति, एवं उनके मानदेय भुगतान ,आंगनवाडी भवन की स्थिति, बच्‍चों की संख्‍या, टीबी के
मरीजों एवं उनके परिजनों की जॉच करवावने, आदि के बारे में जानकारी ली।
मडावदा के सरपंच ने सडक निर्माण की मांग की इस पर संबंधित अधिकारी को प्राक्‍कलन तैयार
करने, शमशान का अवरूद मार्ग खुलवाने, स्‍कूल भवन क्ष्रतिग्रस्‍त होने पर मरम्‍मत करवाने, सीमेन्‍ट
क्रांकीट रोड निर्माण , जल जीवन मिशन के दौरान पाईप लाईन के लिए खोदी गई सडकों को दुरस्‍त
करवाने, संबंधी मांग पर उपस्थित जिला अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

=====================

शहीद दिवस पर आज दो मिनट का मौन रख,दी जायेगी श्रृद्धांजली

नीमच 29 जनवरी 2024, प्रति वर्षानुसार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने
वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी 2024 को प्रात:11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में 2
मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस
गरिमापूर्वक मनाया जाएगा। देश प्रदेश के साथ ही] कलेक्टर कार्यालय नीमच में प्रातः11 बजे
कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता
संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर
श्रृद्धांजली दी जाएगी।

================

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 31 को मुरैना में
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि,
दो लाख से अधिक को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल,
मुख्यमंत्री 4 जिलों के हितग्राहियों से करेंगे संवाद

नीमच 29 जनवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 31 जनवरी को
मुरैना में प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित कर दो लाख से अधिक युवाओं को
विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनूपपुर,
बड़वानी, दमोह तथा छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। शेष जिला मुख्यालयों
में इसी दिन जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने
बताया कि जिलों में होने वाले आयोजन की रूप रेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में निर्धारित
कर कार्यक्रम संपादित किया जायेगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की स्वरोजगार योजनाओं
को संचालित करने वाले विभागों, जिले के बैंकों एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के समन्वय से
कार्यक्रम होगा। जिला स्तरीय रोजगार दिवस आयोजन में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के
अंतर्गत जिले में लाभान्वित हुये हितग्राहियों को तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया
जायेगा।इन कार्यक्रमों में हितग्राहियों को स्वीकृति, वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से
दिलवाये जायेंगें। मुरैना में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को जिला
स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रमों में दिखाने की व्यवस्था की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि रोजगार दिवस के आयोजन का उद्देश्य केंद्र तथा राज्य शासन की
विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के माध्यम से 2 लाख से अधिक युवाओं को प्रतिमाह ऋण
वितरण कर स्वरोजगार स्थापित करवाने का है।

========

जिले में आयुष्मान अभियान के तहत बनाए  2 हजार 500 से अधिक आयुष्मान कार्ड

नीमच -, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के
मार्गदर्शन में नीमच जिले के नगरीय क्षेत्रो एवं सभी ग्राम पंचायतो में आयुष्मान कार्ड से शेष रहे
पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के
तहत रविवार को पंचायत सचिव, पटवारी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी ने गांव-गांव,
घर-घर जाकर, शेष रहे हितग्राहियों को चिन्हित कर, उनके आयुष्मान कार्ड बनाएं। इस अभियान के
तहत 28 जनवरी रविवार को नीमच जिले में   2564 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}