मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 30 जनवरी 2024 मंगलवार

समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 30 जनवरी 2024 मंगलवार

 

लायन्स क्लब की सेवाओं के लिये जनमानस लालायित रहता है- न्यायाधीश हर्षसिंह बेहरावत


मन्दसौर। लायंस क्लब की सेवाओं के लिये जनमानस लालायित रहता है।

उक्त बात न्यायाधीश हर्षसिंह सहरावत ने लायन्स क्लब के 15 जनवरी से 26 जनवरी तक निरंतर चलने वाले निःशुल्क नेत्र शिविर के समापन समारोह में कही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाईस वर्षों से परफेक्ट नेत्र चिकित्सालय पर लायंस क्लब मंदसौर के तत्वावधान एवं जिला अंधत्व निवारण समिति म.प्र. शासन के सहयोग से आयोजित शिविर में विधिक न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री हर्षसिंह बेहरावत ने कहा कि लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय संस्था हैं जहां सेवा कार्यों के माध्यम से जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार सेवाएं प्रदान की जाती है। नेत्र शिविर के माध्यम से जो सेवाएं दी गई है वह प्रशंसनीय है। डॉ. मजहर हुसैन ने करीब 900 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं उसमें से 189 रोगियों का चयन कर निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन होंगे यह बहुत बड़ी बात है। हमारा न्यायिक सेवा प्राधिकरण भी विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिये कार्य कर रहा है परन्तु लायंस क्लब के बीच आना मेरा सौभाग्य है, क्योंकि आने वाले समय में हम मिलकर सेवा कार्यों को अंजाम देंगे। हमने वात्सल्यधाम के बुजुर्गों को उनके परिवार के बच्चों से चर्चा कर उन्हें उनके घर पहुंचाया। शहर की सड़कों पर पशुओं का झूण्ड यातायात व्यवस्था मे व्यवधान डाल रहा था, उसे नगरपालिका के माध्यम से समाधान कराया। लिखित रूप में आई समस्याओं का हम समाधान करते है। आने वाले समय में हम मिलकर सेवाकार्यों को अंजाम देंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात् लायंस अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन, सहसचिव सिद्धार्थ पोरवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सुभाष बग्गा, जगदीश चौधरी, डॉ. गोविन्द छापरवाल, जितेन्द्र मित्तल, डॉ. के.सी. श्रीमाल, जितेन्द्र पोरवाल, प्रवीण  राठौर, एड. गौरव रत्नावत सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने पुष्पहार से मंचासीन अतिथि न्यायाधीश श्री हर्षसिंह बेहरावत, वरिष्ठ लायन बलजीतसिंह नारंग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हस्तीमल जैन का स्वागत किया। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने दिया। वरिष्ठ लायन बलजीतसिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन हस्तीमल जैन ने भी संबोधित किया। संचालन लायन विकास भण्डारी ने किया व आभार सहसचिव लायन सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।

=========================

अवैध नर्सिंग होम एवं झोलाछाप को लेकर डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन


मंदसौर। भगवान के रूप मे माने जाने वाले डाॅक्टर वर्तमान मे कलयुगी राक्षस बन बैठे है, कई डाॅक्टरों द्वारा अवैध नसिंग होम संचालित किये जा रहे है साथ ही पुरे मंदसौर नीमच रतलाम पुरे उजजैन डिविजन मे गांव गांव झोलाछाप डाॅक्टर नीम हकिम खतरेजान ने अपना जाल बिछा रखा और भाली भोली जनता के साथ चिकित्सा उपचार के नाम पर बड़ी गलत ईलाज कर अवैधरूप संे लुट का धंधा संचालित किया जा रहा है जिसको लेकर राजेश मंण्डवारीया अध्यक्ष ओमशांति सेवा समिति मंदसौर कांग्रस नेता ने मध्यप्रदेश शासन के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को ज्ञापन देकर उचित कार्यवही की मांग की गई। ज्ञापन की एक प्रति क्षेत्रीय सांसद सुधाीर गुप्ता को भी दी गई। श्री मंडवारीया ने बताया की उचित निर्णय लेने के लिए चर्चा कर बताया कि मंदसौर शहर मे ऐसे  कई नसिंग होम है जो नियम विरूद्ध संचालित किये जा रहे। विगत दिनो समाचार पत्रों मे भी यह मुद्धा जोर शोर से सामने आया था और नगर पालिका ने कई नसिंग होमों का नोटीस भी जारी किये गये थे वही मुख्य जिला चिकित्साल अधिकारी ने भी कार्यवाही को लेकर उचित समय मे नियम विरूद्ध संचालित इन नसिंग होम के स्वामीयो एवं डाॅक्टरों को तलब किया गया था लेकिन उक्त मामले मे कोई कार्यवाही नही हुई। श्री मंण्डवारीया ने पुलिस, शासन, प्रशासन से भी मागं करते हुए कहा की अवैध नसिंग होम एवं झोलाछाप डाॅक्टरों पर तुरंत उचित कार्यवाही की जावे।

=============

सीएम हेल्पलाइन की नवीन शिकायतों को नहीं देखने वाले अधिकारियों के वेतन का कटोतरा करे : कलेक्टर श्री यादव

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 29 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्‍ताहिक अंतर
विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सीएम
हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे विभाग जिन्होंने सीएम
हेल्पलाइन की नवीन शिकायतों को नहीं देखा है, ऐसे अधिकारियों की शिकायतों के आधार पर वेतन काटा
जाए। सभी विभाग के अधिकारी शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समाधान करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
विद्यार्थियों की वर्ष 2022-23 गणवेश निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। बैठक के दौरान वन मंडल अधिकारी श्री
संजय, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

=================

जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण शिविर 30 एवं 31 जनवरी को
मंदसौर 29 जनवरी 24/ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने बताया कि मंदसौर जिले के
दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण/अंग कृत्रिम प्रदाय करने हेतु शिविर 30 एवं 31
जनवरी 2024 को आयोजित किया गया है । शिविर जनपद पंचायत सभाकक्ष मंदसौर में प्रातः 11 बजे से
सांय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा l दिव्यांगजनों को उपकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज यूडीआईकार्ड,
दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (आय 22500 या उससे कम मासिक आय) या बीपीएल राशन कार्ड
आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो लावे। वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड (
60 वर्ष या उससे अधिक आयु), आय प्रमाण पत्र (आय 15000 या उससे कम मासिक आय) या बीपीएल
राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो साथ लावे।

======================
स्‍ट्रीट लाईट बंद व चालू करने के लिए नगरपालिका द्वारा टाईमर आटो स्‍वीच लगाया गया

आटो स्‍वीच का रखरखाव नगरपालिका द्वारा किया जाता है

मंदसौर 29 जनवरी 24/ अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. मंदसौर वृत्‍त द्वारा बताया गया कि
समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’शहर सहित अंचल में हो रही बिजली कटौती, इधर सीतामऊ फाटक से बायपास
तक दिन में भी जल रही कई स्‍ट्रीट लाइटें’’ के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में मंदसौर शहर के अंतर्गत
विद्युत सप्‍लाई में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं कि जा रही है। मंदसौर शहर के अंतर्गत स्‍ट्रीट लाईट को
सायं 6 से 7 बजे के मध्‍य चालू की जाती है एवं प्रात: 6 से 7 बजे के मध्‍य बंद की जाती है। स्‍ट्रीट लाईट के
आवश्‍यक रखरखाव के समय टेस्टिंग व कनेक्‍शन जोड़ने सहित अन्‍य कार्यो के लिये दिन में सप्‍लाई शुरु की
जाती है। यह कार्य दिन के समय किया जाता है, इस कारण दिन में विद्युत आपूर्ति चालू होना प्रतीत होता है।
सीतामऊ फाटक ओवर ब्रिज से मीड वे हाईवे के मध्‍य की स्‍ट्रीट लाईट का है, यहॉं स्‍ट्रीट लाईट बंद व चालू
करने के लिए नगरपालिका द्वारा टाईमर आटो स्‍वीच लगाया गया है। जिससे उक्‍त क्षेत्र की स्‍ट्रीट लाईट बंद
व चालू की जाती है। नगरपालिका द्वारा लगाये गये आटो स्‍वीच का रखरखाव नगर पालिका द्वारा ही किया
जाता है। आटो स्‍वीच में कुछ समस्‍या होने से दिन के समय उक्‍त क्षेत्र में स्‍ट्रीट लाईट चालू रह गई होगी।
स्‍ट्रीट लाईट को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बंद या चालू नहीं की जाती है।

====================

भालोट गौशाला की प्रबंध समिति का गठन हुवा
मंदसौर। गोमाता के लिए पंचायत स्तर पर संचालित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला भालोट की  की प्रबंध समिति एवम संचालक मंडल का ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर समिति का पुर्नगठन किया गया जिसमे अध्यक्ष राजू ढोला,  उपाध्यक्ष गोपाल गूंगावन, कोषाध्यक्ष अम्बालाल धनगर और हर्ष कोठारी तथा सचिव शरद कुमावत को सर्व सहमति से मनोनित किया गया। इस अवसर पर सरपंच नानालाल कुमावत, उप सरपंच गणपत कुमावत, सचिव गजेंद्र सिंह पंवार, सहायक सचिव अब्दुल हकीम व पंच तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।

======================

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पी.जी. कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई ने प्रथम बार किया मार्च पास्ट

मन्दसौर । राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया है कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने परेड में भाग लिया। जिला संगठक डॉ. के.आर.सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. गोरा मुवेल के मार्गदर्शन में तथा परेड कमांडर प्रिया माली के नेतृत्व में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों की 21 सदस्यीय प्लाटून ने एन.सी.सी. प्लाटून के साथ 26 जनवरी को महाविद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड करने के पश्चात पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह में आयोजित परेड में सहभागिता की। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश जी चन्दवानी एवं प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा सहित स्टाफ ने रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा की गई परेड की सराहना कर हर्ष व्यक्त किया ।

=====================

मन्दसौर में बनेगा पहला मॉ सरस्वती मंदिर, भव्य भूमिपूजन हुआ

मन्दसौर। सरस्वती माता मंदिर निर्माण समिति दमामी समाज जिला मंदसौर द्वारा श्री पशुपतिनाथ मंदिर अतिथिगृह के पीछे भव्य सरस्वती माता का मंदिर बनाया जा रहा है। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता व भागवत प्रवक्ता श्री ओमप्रकाश दवे, समाजसेवी विनय दुबेला, किन्नर गुरू अनीता दीदी ने किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात अतिथियों एवं समाजजनों ने शीला रखकर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि दमामी समाज द्वारा मॉ सरस्वती का मंदिर निर्माण का प्रेरणादायक कार्य किया जा रहा है। दमामी समाज ने उत्तरोत्तर प्रगति की है। यह समाज मुख्य धारा से जुड़ चुका है। आपने मंदिर निर्माण में डेढ़ लाख रूपये देने की घोषणा की।
इस दौरान समाजजनों ने बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। अतिथियों का स्वागत दमामी समाज के अध्यक्ष प्रहलाद पंवार, समाज प्रमुख मांगीलाल काठा, सचिव हीरालाल बारेठ,  प्रचार मंत्री बलराम नगरी, रमेश चंद्रावत, समाज वरिष्ठ परमानंद उस्ताद, सहसचिव बिहारीलाल नगरी, मंगलेश झावल, कालूराम, युवा मार्गदर्शक समिति के विनोद देसाई आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद सोहायला ने किया एवं आभार राकेश चौहान सरसोद ने माना।
=====================
सैनिक स्कूल मंदसौर के कैडेट्स ने जीता 75वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित जूनियर डिवीजन जिला परेड में प्रथम पुरस्कार

मन्दसौर। सैनिक स्कूल मंदसौर के कक्षा 6टी के कैडेट्स ने कॉलेज ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित जूनियर डिवीजन परेड प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत प्रथम बार भाग लिया व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सभी के समक्ष अपनी अविस्मरणीय छाप छोड़ा । साथ ही कैडेट्स की योग्यता को देखते हुए उन्हें मुख्य अतिथि को मंच तक ले जाने हेतु भी चुना गया। कैडेट्स की इस शानदार जीत पर सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, विद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़, इंस्ट्रक्टर्स, समिति परिवार व समस्त शिक्षको ने कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की ।
============
सीएम. राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में वार्षिकोत्सव ‘‘गर्जना’’ मनाया


मन्दसौर। सीएम. राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की थीम “गर्जना” रही जिसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामूहिक गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष मंदसौर श्री बसंत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री शांतिलाल सरपंच गुर्जरबर्डिया की उपस्थिति में यह समारोह सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित किया । श्रीमती रितु रामावत एवं श्रीमती ज्योति सुपेकर शिक्षिकाओं द्वारा दीप स्तुति की गई और विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ समारोह की शुरुआत की गई ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यार्थीयों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से हमारे देश में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों और संस्कृति से जुड़े रहने का रहने का संदेश दिया ।
समरोह में मुख्य अतिथि श्री बसंत शर्मा ने विद्यार्थीयों और विद्यालय के प्रति अपनी शुभकानाएं प्रस्तुत की है । उन्होंने बताया की ग्राम गुर्जरबर्डिया का सौभाग्य है कि यहां सीएम. राइज विद्यालय होना बड़े गर्व की बात है । इस विद्यालय से पढ़कर विद्यार्थी देश-विदेश में अपना और अपने गाँव का परचम लहराएंगे । उन्होंने इस समारोह की प्रशंसा करते हुए विद्यालयीन परिवार की प्रशंसा की एवं आशीर्वचन कहें ।
प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरणा स्वरूप आशीर्वचन दिए गए । श्रीमती दीपमाला जैन शिक्षिका द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन वाचन किया गया । समारोह की अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि श्री शांतिलाल गुर्जर ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणा स्वरूप अपने विचार व्यक्त किए । माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी श्री दशरथलाल पाटीदार ने भी अतिथियों का स्वागत किया । इस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग और मन को छू लेने वाली शिक्षाप्रद प्रस्तुतियाँ नृत्य एवं गीतों के माध्यम से दी गई ।
विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें कबड्डी, खो-खो, गोल फेंक, रेस, धीमी सायकिल रेस, इन प्रतियोगताओं में विद्यार्थीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता, मांडाना प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन हुआ ।
इस समारोह में प्रस्तुत प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं गत वर्ष 2022-23 मे श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को जिला शिक्षा अधिकारी  श्रीमती टैरेसा मींज एवं डीपीसी  श्री लोकेन्द्र डाभी द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश भट्टड़, श्रीमती दीपिका भावसार, श्रीमती फरहा अंसारी, श्रीमती कविता गणवारिया की सामूहिक टीम ने किया । कार्यक्रम पधारे समस्त अतिथियों और गणमान्य नागरिकों का आभार प्रदर्शन श्री दशरथलाल पाटीदार ने किया ।
=======
लायन्स की प्रेरणा से हुआ 10वां नेत्रदान
पिपलियामंडी पहुंचकर स्व. श्रीमती धनोतिया के नेत्रदान प्राप्त किये

मन्दसौर। लायन्स क्लब अपने नेत्र ज्योति कार्यक्रम के अन्तर्गत निरंतर दिवंगतों के नेत्रदान कार्य में सतत प्रयत्नशील है। ऐसे व्यक्ति जो नेत्रहीन है उन्हें भी इस संसार को देखने का मौका मिले इस उद्देश्य से लायन्स क्लब मंदसौर की प्रेरणा से पिपलियामंडी में श्रीमती गीताबाई धनोतिया (लिंबावास वाले) के स्वर्गवास होने पर उनके नेत्रदान प्राप्त किये। लायंस क्लब मंदसौर को इस सत्र का यह दसवां नेत्रदान प्राप्त हुआ।
मृतक के परिवार को लायंस क्लब शक्ति पिपलिया मंडी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा अग्रवाल, मनीषा दिलीप गोयल, सोनू फरक्या, ममता शर्मा ने प्रोत्साहित किया। परिजन धनोतिया परिवार ने अपनी सहमति प्रदान की। डॉ. किशोर शर्मा ने नेत्र उत्सर्जित किए। लायन क्लब मंदसौर अध्यक्ष डॉ मजहर हुसैन लायन सचिव प्रेम पाटीदार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी ने सभी समाजजनों से अपील करी है की समाज में किसी भी व्यक्ति के दिवंगत होने पर लायंस क्लब के माध्यम से उनके नेत्रदान करने का प्रयास करें ताकि उन व्यक्तियों की जीवन में रोशनी लाई जा सके जो अभी दुनिया को नहीं देख सकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}