बोलिया क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 24 वां टूर्नामेंट संपन्न, बिशनिया टीम ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार

////////////////////
विवेक शर्मा
कयामपुर।24 वां डांगी क्रिकेट टूर्नामेंट समीपस्थ ग्राम बोलिया में संपन्न हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में बिशनिया और लदुना के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमे बिशनिया की टीम विजयी हुई।
जिसमे प्रथम पुरुस्कार 21000 विजेता टीम को और 11000 उपविजेता टीम को मिले।
क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह मंडलोई जनपद पंचायत सदस्य श्री संजय मंडलोई, ग्राम पंचायत बोलिया के सरपंच अर्जुन डांगी, बिशनिया सरपंच राजू डांगी ,ऐरा पूर्व सरपंच श्री नंदकिशोर धाकड़, गोपाल डांगी पत्रकार बाबूसिंह मंडलोई , विवेक शर्मा बोलिया क्रिकेट क्लब के संयोजक श्री प्रसून मंडलोई ,आयोजन समिति के पप्पूलाल डांगी लालसिंह डांगी, ईश्वरलाल डांगी, राकेश डांगी, श्याम डांगी,राकेश डांगी, मुकेश डांगी, शम्भू लाल डांगी, दशरथ डांगी तथा बोलिया ग्राम वासी और क्षेत्र के दर्शक उपस्थित रहे।