आनंद का यह उत्सव हर जीव को मिले ना समाज का बंधन ना ऊंच-नीच का बंधन रहे -पं. अर्जुन भारद्वाज

/////////////////////
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा। तहसील क्षेत्र के गांव रघुनाथपुरा में लगातार 7 साल से हो रही सात दिवसीय श्री मदृ भागवत कथा का आज भव्य रूप से समापन हुआ ।
कथा प्रवक्ता पंडित श्री अर्जुन जी भारद्वाज के मुखारविंद से चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आज विश्राम हुआ कथा का प्रथम दिवस में कलश यात्रा भव्य रूप से निकाल कर भागवत को बिठाया जिसमे भगवत को श्रवण करने के नियम बताए।
इसी कड़ी में कथा के पंचम दिवस में भगवान राम व भगवन श्री कृष्ण जन्म की कथा को भी श्रवण करवाया और साथ ही छठे दिवस में भगवन श्री कृष्ण की बाल लीला और उनके सभी जन्मों का सार बता कर कंश का वध कृष्ण ने किया और साथ ही सप्तम दिवस में भगवन श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का सार बताया और परिक्षित का मोक्ष करवा कर भागवत को विश्राम दीया गुरुजी द्वारा बताया गया कि यह आनंद का अवसर उत्सव हर जीव को मिले हर सनातनी को मिले ना किसी समाज का बंधन रहे ना कोई उंच नीच रहे हम लोगों में जो परमात्मा की भावना है वह हर जीव के लिए एक रहे परमात्मा की कृपा सभी के लिए एक रहे हमारी भावना भी सभी लोगों वह जीव के प्रति एक जैसी होनी चाहिए और वह आनंद हर जीव के अंदर पैदा हो यह आनंद खुशी वह सौभाग्य सभी को मिले और सभी इस आनंद के अवसर पर सभी धर्म का लाभ ले गुरूजी द्वारा बताया गया की कथा तो सभी सुनते हैं पर कथा तभी सार्थक होती है जब हम अपने अंदर के अवगुणों का त्याग करें और जीवन में हर कथा में जो बातें ज्ञान मिले उसे जीवन में ग्रहण करना चाहिए कथा जीवन सुधार के लिए होती है जो लीला परमात्मा ने मनुष्य के लिए रची है जो कथा से ज्ञान लेकर हम अपना उत्थान व उधार दोनों कर सकते हैं इसलिए हमें कथा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए गुरूजी द्वारा रघुनाथपुरा मे 7 साल से लगातार कथा का आयोजन संपूर्ण किया गया इसके लिए सभी गांव के भक्तों का धन्यवाद किया गया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार ,बीजेपी के युवा नेता बालू सिंह सोलंकी के साथ क्षेत्र के आसपास के गांव वालों ने कथा में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कथा पूर्ण कराने में पूरा योगदान देने वाले सहयोगी मूलपाठ पंडित प्रेमशुख जी शर्मा खड़पलीया और संगीत सेवा पर ऑर्गन वादक अरविंद वैष्णव तलाऊ ढोलक वादक गोतम वैष्णव कानाखेड़ा पेड़ वादक निलेश शर्मा सभी संगीत कलाकारों ने साथ दिया।