विकास यात्रा में विवाद करने वाले सात आरोपियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

=====================
सीतामऊ। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारली में सुवासरा विधानसभा क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री की विकास यात्रा से पहले बंजारा समाज के दो गुटों में निर्मल नीर के कुए को लेकर जमकर विवाद हुआ. जिसमें दोनों तरफ से कुर्सियां एवं लात घुसे से चले जिसमें जिसमें अमर सिंह बंजारा को नाक में गंभीर चोट आई। गंभीर अवस्था मे फरियादी अमर सिंह बंजारा एवं मांगीलाल बंजारा सहित थाना सीतामऊ पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसमे पुलिस थाना सीतामऊ पर आरोपीगण नरसिंह बंजारा, श्यामलाल बंजारा, जगदीश बंजारा, करण बंजारा, जोरसिंह बंजारा, मुकेश बंजारा, रतन बंजारा, सहित सात आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323 324 506 34 में मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस द्वारा जांच करने पर आरोपीगणों के पूर्व में भी थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं जो न्यायालय विचाराधीन हैं ।
फरियादी ने बताया कि ग्राम पारली में श्यामलाल पिता दुर्गा बंजारा निवासी पारली एवं उसके परिवार वालों से सरकारी कुए को लेकर विवाद चल रहा है तथा दोनों पक्षों में उक्त विवाद को लेकर आपसी रंजिश भी चली आ रही है। इसी को लेकर आरोपीगणों ने अपने परिवार के लोगों के साथ मैं मिलकर हमला कर दिया एवं मौके पर पड़ी कुर्सियां से हमारे ऊपर फेकी गई एवं लात घुसे से चलाएं गए जिस दौरान अमर सिंह को नाक में गंभीर चोट आने से नाक में फेक्चर हूवा हैं. साथ ही अमर सिंह बंजारा ने बताया कि आरोपीगण आए दिन गांव में विवाद दबंगई करते रहते हे जब आरोपीगणों के बारे में विवेचना अधिकारी श्री डामोर से जानकारी चाही गई तो उनका कहना हे की पूर्व में इनके खिलाफ मारपीट जेसे अपराध पंजीबद्ध है ओर पुलिस कार्यवाही कर रही है।