श्री सिध्दांचल धाम जहाज मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव डॉ कृष्णानंद जी महाराज को दिया सह विनय आमंत्रण

सीतामऊ। सीतामऊ नगर के लड़ना मार्ग पर स्थित श्री सिध्दांचल धाम जहाज मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन जैन समाज द्वारा 25 अप्रैल को वरघोड़ा एवं 26 अप्रैल को प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में पधारने को लेकर जैन समाज जनों द्वारा राष्ट्रीय संत डॉ कृष्णानंद जी महाराज को सह विनय आमंत्रण प्रदान किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी डॉ अरविंद जैन दिलीप पटवा एवं जैन समाजजन उपस्थित रहे।
आयोजन को लेकर डॉ अरविंद जैन ने बताया कि मनोज कुमार बाबुमल जी हरण सिरोही राजस्थान के प्रेरणा मार्गदर्शन में एव परम पूज्य शासन प्रभावक बंधु त्रिपुटी मुनि आगम प्रसम वज्रसागर जी मसा निष्ठा में सिद्धांचल धाम जहाज मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव अप्रैल माह के आगामी 22 से 27 अप्रैल 2024 तक पांच दिवसीय आयोजन किया जा रहा जिसमे 25 अप्रैल वरघोडा एवं 26 अप्रैल को प्रतिष्ठा महोत्सव में गुरुदेव डॉ कृष्णानंद जी महाराज को सह विनय आमंत्रण प्रदान किया गया।