
———–
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट प्राचार्य श्री शान्तिलाल तेली ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 एवं 11 में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के वेबसाइट (ClassIX),
https://cbseitms.nic.in /2023/ nvsix/ Admin Card/ AdminCard
https://cbseitms.nic.in/2023/nvsxi11/AdminCard/AdminCard (Class XI) से डाउनलोड कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र श्री महावीर हायर सेकण्डरी स्कूल, श्री रामसिंह दरबार रोड, आलोट पर 10 फरवरी को प्रातः 10-00 बजे तक पहुँचना अनिवार्य है। कक्षा 9 के लिए कुल 585 एवं कक्षा 11 के लिए 36 प्रवेश पत्र जारी किये गये है।