समाचार रतलाम मध्य प्रदेश 03 जनवरी 2023 मगंलवार

*****************
प्रवासी श्रमिकों को शासन के प्रावधान अनुसार सभी योजनाओं के लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें
प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ने रतलाम में बैठक ली
रतलाम 03 जनवरी 2023/ मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके तथा सदस्य श्री विनोद रिछारिया द्वारा मंगलवार को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान श्रमिकों एवं प्रवासी श्रमिकों के हित में कृत संकल्पित है। जिले में उक्त श्रमिकों के हित में शासन के प्रावधानों अनुसार समस्त योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़, आयोग के सचिव श्री एस.एस. दीक्षित, श्रम विभाग की निरीक्षक सुश्री निशा गणावा, श्रमिक संगठनों के श्री कैलाश निनामा, श्री कालूसिंह भंवर, श्री भेरुलाल खदेड़ा, श्री दिलीप मेहता, श्री ईश्वरलाल निनामा, श्री राधूसिंह भाबर सहित वनवासी श्रमिक संगठन, प्रवासी श्रमिक संगठन, असंगठित श्रमिक संगठन और भारतीय मजदूर संघ के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में आयोग के अध्यक्ष व सदस्य द्वारा उपस्थित जिले के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा श्रमिकों से उनके हित में और बेहतर प्रावधान किए जाने हेतु फीडबैक प्राप्त किया गया जो शासन को सौंपा जाएगा। बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद ऊईके ने कहा कि श्रमिकों के हित में संबल तथा अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी का प्रसार श्रमिक वर्ग में हो, उनमें जागरूकता उत्पन्न रहे। राज्य से बाहर जाते हैं तो उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से हो, जो पंचायत में किया जाना चाहिए।
आयोग के सदस्य श्री विनोद रिछारिया ने कहा कि प्रवासी श्रमिक का पंजीयन अनिवार्य होना चाहिए जिससे उनको लाभ तो मिलेगा ही कई परेशानियों से भी सुरक्षित रहेंगे। प्रवासी श्रमिकों के बाहरी राज्यों में कार्य करते समय उनके हित की रक्षा के लिए मध्यप्रदेश शासन सजग है। प्रवासी श्रमिक शोषण के विरुद्ध सतर्क रहें आत्मबल से कार्य करें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा भी रतलाम जिले में प्रवासी श्रमिकों के हितों एवं परिवारों के हित के संबंध में किए जा रहे कार्यों तथा पोर्टल पर श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी दी गई। प्रारंभ में आयोग के सचिव श्री दीक्षित द्वारा आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। बैठक में आयोग द्वारा जिले के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों, सदस्यों से प्रवासी श्रमिकों की और बेहतरी के लिए सुझाव प्राप्त किए गए।
*********************
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने 3 करोड़ 2 लाख लागत की 6 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया
रतलाम 03 जनवरी 2023/ सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत 3 जनवरी को सैलाना विकासखंड के ग्रामों में 3 करोड़ 2 लाख रुपए लागत की 6 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया। इनमें मकोडिया रुंडी 45.35 लाख, आंबा कुड़ी 32.80 लाख, चावड़ा खेड़ी भिलान 45.70 लाख, बंजला 71.90 लाख, वाली 66. 90 लाख तथा तारा घाटी नल जल योजना लागत 39.35 लाख रुपए की योजना सम्मिलित है। उक्त नल जल योजनाओं से कुल 1347 घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से नल द्वारा जल उपलब्ध होगा जिससे 4359 आदिवासी जनसंख्या लाभान्वित होगी।
इसके अलावा अपने भ्रमण में सांसद श्री डामोर द्वारा सैलाना में 50 लाख रुपए लागत के ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण, 49 लाख रुपए से अधिक लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र बावडी नवीन भवन, 15 लाख रुपए लागत का नाला निर्माण उमर का भी भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान सांसद श्री डामोर ने कहा कि हमारी माता, बहनों व बेटियों को हैंडपंप व कुएं पर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हर ग्राम में नल जल योजना बनाकर हर घर को नल से जल देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पेसा एक्ट की भी जानकारी दी, बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का मालिक बनाया है, अब हर फैसला समिति के माध्यम से ग्रामसभा में होगा। श्री डामोर ने आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क अनाज, किसान सम्मान निधि, पट्टा वितरण, बच्चों की शिक्षा आदि के लिए संचालित योजानाओं की जानकारी दी। पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जनपद अध्यक्ष सुश्री कैलाशीबाई, श्री बापूसिंग मईडा, श्री शंभूसिंग गणावा, डॉ. विजय चारेल, एसडीएम श्री मनीष जैन, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी.के. गोगादे, डा. सुशील कपूर, सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल, श्री एन.एस. चौहान, सीईओ जनपद श्री गोवर्धन मालवीय, जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, उपयंत्री श्री एस.आई. अली, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर, श्री गोवर्धन बिलवार, श्री दशरथ डोडिया, श्री आनंद मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राधेश्याम बारोट ने किया।
**************
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने लगभग 4 करोड़ रुपए लागत की रावटी नाला सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया
रतलाम 03 जनवरी 2023/ क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर में जिले के भ्रमण के दूसरे दिन लगभग 4 करोड रुपए लागत की रावटी नाला (डाबड़ी) सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया। बाजना तहसील के अंतर्गत ग्राम मोरटुक्का में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरत, डॉ. विजय चारेल, सांसद प्रतिनिधि श्री गोविन्द डामर आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रावटी नाला सिंचाई तालाब योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 170 हेक्टेयर की होगी, जिससे मोरटुक्का, घरुपाड़ा, सिंदुरिया, तंबोलिया ग्रामों के 332 कृषक परिवार लाभान्वित होंगे।
सांसद श्री डामोर द्वारा बाजना क्षेत्र के ग्राम उमर में 15 लाख रुपए लागत से नाला निर्माण, 227.15 लाख रुपए लागत के तम्बोलिया से उमरबट्टा मार्ग, 157.47 लाख रुपए लागत के कोटडा से मोतिया कोटडा मार्ग का भूमिपूजन तथा रावटी में मेले का शुभारम्भ भी किया गया।
********************
शीत ऋतु के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन
रतलाम 03 जनवरी 2023/रतलाम जिले में शीत ऋतु एवं तापमान में गिरावट के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक के समस्त विद्यालयों (सी.बी.एस.ई सहित) के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए प्रातः 10-30 बजे नियत किया है। प्राथमिक तक की कक्षाए प्रातः 10-30 बजे के पूर्व संचालित नहीं की जाएगी।
**************””*****
खाद्य सुरक्षा तथा नापतोल विभाग द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच
रतलाम 03 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में संयुक्त जांच दल द्वारा ढोढर के पास ग्राम बरखेड़ी में राधाकृष्ण किराना स्टोर्स पर आकास्मिक निरीक्षण किया गया। खाद सुरक्षा अधिकारियो द्वारा घी एवम् स्पाइस जंक्शन मिर्च पाउडर के नमूने जब्त किए गए। साथ ही नापतोल विभाग द्वारा भी पैकेज पर घोषणा अंकित नहीं होने के कारण एवं गोरिक दूध महिदपुर पैकेट का प्रकरण बनाया।
सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के कागजातो का निरीक्षण किया जो सही पाए गए। इसके बाद दल नामली पहुंचा, नामली में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सिद्धार्थ के नमकीन से सेव का नमूना लिया गया। नापतोल विभाग द्वारा सेव के पैकेट पर नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दल द्वारा नामली में ही जयराम नमकीन से सेव मिक्चर का नमूना लिया तथा पैकेज पर पंजीयन नहीं होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी। दल में नापतोल विभाग के सहायक नियंत्रक श्री नसीम खान, खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवम् सुश्री प्रीति मंडोरीया तथा आपूर्ति विभाग से सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री प्रेमकुमार अहिरवार द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
************************,,,,****
नियमित टीकाकरण में एफ.आई.पी.व्ही. की तीसरी खुराक प्रारंभ
रतलाम 03 जनवरी 2023/ पोलियो से डबल सुरक्षा देने के लिये नियमित टीकाकरण में पोलिये रोधी वैक्सीन एफ.आई.पी.व्ही. (फ्रेक्शनल इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन) की तीसरी डोज की शुरूआत माह जनवरी 2023 से हो गई है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि अभी तक 6 एवं 14 सप्ताह में एफ.आई.पी.व्ही. की दो खुराक दी जाती थी। अब एम.आर. टीके के साथ इसकी तीसरी खुराक नौ माह की उम्र में लगाने का कार्य किया जा रहा है। डॉ. कुरील ने बताया कि एफ.आई.पी.व्ही. पोलियो का दर्द रहित टीका व ओरल पोलियो वैक्सीन एक साथ देने पर बच्चों को रोग से लडने की क्षमता में अधिक मजबूती आती है। इस प्रकार पोलियो से डबल सुरक्षा नियमित टीकाकरण के दौरान पांच बार ओ.पी.व्ही. (ओरल पोलियो वैक्सीन) के साथ तीन डोज आई.पी.व्ही. देने पर हो सकेगी।
************”””****
जावरा को डायलेसिस की सौगात मिली, विधायक डॉ पाण्डेय के प्रयास रंग लाये
सिविल हास्पिटल जावरा में दो डायलेसिस मशीन लगेगी
रतलाम 03 जनवरी 2023/ स्वास्थ्य के क्षेत्र में जावरा विधानसबा को बेहतर बनाने के लिए विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के निरंतर प्रयासों में सफलता भी मिलती जा रही है। इन्ही प्रयासों के चलते सिविल हास्पिटल जावरा को डायलेसिस की सौगात मिली है। प्रदेश के जावरा सहित पांच हास्पिटल को इसकी स्वीकृति दी गई है। आगामी समय में ये सेवाए शुरू हो जायेगी।
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पाण्डेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में किडनी रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ने के चलते सिविल हास्पिटल जावरा में डायलेसिस सुविधा प्रारम्भ किये जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी से मुलाक़ात कर एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर आग्रह किया था। इसके अलावा विधानसभा में भी विधायक डॉ. पाण्डेय ने यह सुविधा प्रारम्भ किये जाने का आग्रह किया था। डॉ. पाण्डेय के अनुसार जावरा में नगर के अलावा आसपास के क्षेत्रो व समीपवर्ती जिलो से भी किडनी के मरीज निजी रूप से उपचार कराने जा रहे है।
सिविल हास्पिटल जावरा को सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है। महिला चिकित्सालय का नवीन भवन भी सिविल हास्पिटल परिसर में लगभग तैयार हो गया है। इसके अलावा बाल चिकित्सालय, बच्चो के वार्ड को आईसीयू एनवीन आईसीयू बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। ऐसे में डायलेसिस सुविधा की सौगात स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। जानकारी के अनुसार अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाए म.प्र. शासन ने विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय की मांग के सन्दर्भ में आदेश जारी करते हुए सिविल हास्पिटल जावरा में दो मशीन की एक डायलेसिस ईकाई की स्वीकृति प्रदान की है। इस ईकाई का संचालन एपेक्स किडनी केयर प्रा.लि. मुम्बई को करने का कार्यादेश भी जारी किया गया है। आदेश में स्थान चयन कर एक माह में व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।
डॉ. पाण्डेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के सिविल हास्पिटल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करने के लिए भी आग्रह किया है। जावरा विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात प्रदान करने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी है एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
*****†************
जावरा-कालूखेडा-ढोढर मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली
विधायक डॉ. पाण्डेय के प्रयास से क्षेत्र में निरंतर मिल रही सौगात
रतलाम 03 जनवरी 2023/ जावरा विधानसभा क्षेत्र को आवागमन में बेहतर बनाने के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा किये जा रहे प्रयासों में निरन्तर सफलता मिलती जा रही। केन्द्रीय सडक निधि द्वारा 32 करोड़ 24 लाख रु. की लागत से जावरा-कालूखेडा-ढोढर मार्ग निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ.पाण्डेय ने क्षेत्रीय सडक मार्गो के प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश शासन एवं केंद्र शासन से स्वीकृति हेतु आग्रह किया था जिसके लिए डॉ. पाण्डेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव से मिलकर एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर स्वीकृति की मांग की थी। डॉ. पाण्डेय ने केन्द्रीय सडक अधोसरंचना निधि के माध्यम से जावरा-कालूखेडा-ढोढर मार्ग निर्माण एवं राकोदा-माऊखेडी-रियावन-कालूखेडा मार्ग निर्माण की स्वीकृति के लिए आग्रह किया, जिसके लिए म.प्र. शासन से प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तेयार करवाई गई।
प्रदेश शासन लोक निर्माण के अनुमोदन के पश्चात यह रिपोर्ट केंद्र शासन को प्रेषित की गई थी। इस रिपोर्ट के पश्चात केन्द्रीय सडक व परिवहन विभाग ने प्रदेश के 26 मार्गो की स्वीकृति जारी की है।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सडक व अधोसरंचना निधि के प्रस्ताव में जावरा-कालूखेडा-ढोढर मार्ग निर्माण की स्वीकृति दी गई है। लगभग 23 किमी मार्ग निर्माण की लागत 32 करोड़ 24 लाख रु. है। डॉ. पाण्डेय द्वारा अनुशंसित जावरा विधानसभा क्षेत्र में गत दिनों 15 करोड़ रु. के सडक मार्गो की स्वीकृत प्रदेश शासन ने अनुपूरक बजट में दी है। इसके पूर्व कुछ माह पूर्व लगभग 22 करोड़ 62 लाख रु की लागत से 9 सडक मार्गो की स्वीकृति मिली थी। इस मार्ग निर्माण की स्वीकृति पर डॉ. पाण्डेय ने क्षेत्रीय नागरिको को बधाई दी एवं केन्द्रीय सडक व परिवहन मंत्री श्री गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।