
आलोट।जांगडा पोरवाल समाज आलोट द्वारा भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह महोत्सव पर आज एक विशाल शोभायात्रा समारोह पोरवाल धर्मशाला जुना बजार से निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ स्टेशन रोड पोरवाल धर्मशाला पर पहुंचा ।
जहां पर संत श्री सुनिल जी व्यास बेरछा वाले के मुखारविन्द से प्रवचन हुए एव प्रभु श्री राम जी की महाआरती हुई महाआरती है। लाभार्थी परिवार शाह श्री ऊंकारलाल नन्दलाल परिवार आलोट द्वारा आरती का लाभ लिया गया आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे सभी समाज बन्धुओं ने भाग लिया चल समारोह मे बड़ी सख्या मे महिला गरबे रास करती हुई चल रही थी चल समारोह में समाज अध्यक्ष श्री कैलाश गुप्ता केदारमल काला शान्ति लाल मांदलिया केलाश मेहता शंकरलाल जी सेठिया सत्यनारायण काला ओम भैसौटा दिनेश कोठारी अमित चौधरी सतीश गुप्ता शान्तिलाल कामरिया कृष्णा सेठिया दिलीप कोठारी सुरेश मादलिया विजय मांदलिया दिलीप काला सहित बडी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे कार्यकम का संचालन महेश गुप्ता द्वारा किया गया।