मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 जनवरी 2024

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 जनवरी 2024

 

लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन हुआ

रतलाम 26 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस की संध्या रतलाम कालिका माता परिसर में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन किया गया। राज्य शासन के निर्देश पर आयोजित भारत पर्व में उपस्थित महापौर श्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, आयुक्त नगर निगम श्री विकास सोलंकी द्वारा कलाकार दलों का स्वागत किया गया।

भारत पर्व आयोजन में भोपाल के श्री योगेश बाथम तथा उनके दल द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। इसी प्रकार धार के श्री कृष्णा मालीवाड़ तथा उनके दल द्वारा लोक नृत्य भगोरिया की सुंदर प्रस्तुति ने देखने वालों का मन मोह लिया। इसके अलावा रतलाम की सुश्री प्रतिभा साहा, सुश्री कीर्ति जलधारी, सुश्री श्यामा सिंघाड़ ने सितार वादन की मधुर स्वर लहरिया बिखेरी जिसमें देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। तबले पर संगत श्री प्रसन्न दुबे ने की। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई

गणतंत्र दिवस पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व आयोजन के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम द्वारा केंद्र शासन तथा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों की उपलब्धियां पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं को दर्शकों द्वारा सराहा गया। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लागू की जा रही योजनाओं कार्यक्रमों से आम जनता के जीवन में आ रही खुशहाली को भी प्रदर्शित किया गया था जिसकी दर्शकों ने सराहना की। प्रदर्शनी में जल जीवन मिशन, पी.एम. आवास, आयुष्मान कार्ड, पी.एम. स्वनिधि, पी.एम. मुद्रा, डी.जी. लाकर सुविधा, अपराधों पर नियंत्रण आदि योजनाओं की उपलब्धियों तथा योजनाओं के माध्यम से जनजीवन में आई खुशहाली को प्रदर्शित किया गया था।

प्रदर्शनी में तीन नए कानूनों के संबंध में भी जानकारी दी गई

भारत पर्व के अवसर पर रतलाम में आयोजित विकास प्रदर्शनी में हाल ही में देश की संसद द्वारा पारित किए गए तीन नए कानूनों के संबंध में भी जानकारी दी गई। इनमे भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्षय अधिनियम 2023 सम्मिलित है जिनके बारे में नागरिकों को बताया गया। उपरोक्त कानूनो का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के मानव अधिकारों एवं महिलाओं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पीड़ित केंद्रित न्याय तंत्र स्थापित करना है। जटिल प्रक्रियाओं के सरलीकरण से आपराधिक न्याय प्रणाली को और सुगम तथा सुलभ बनाना है तथा जेल एवं सुधारगृहों से भीड़ कम करना आदि सम्मिलित है।

=================

कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, सांसद श्री डामोर तथा विधायक श्री डामोर ने 838 लाख रुपए लागत की उमरन सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए

रतलाम 26 जनवरी 2024/ प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप तथा सांसद श्री गुमान सिंह डामोर तथा विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर ने 26 जनवरी को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर 838 लाख रुपए लागत की उमरन सिंचाई तालाब योजना का भूमिपूजन किया। तालाब की सिंचाई क्षमता 300 हेक्टेयर होगी, इसके निर्माण से क्षेत्र के 90 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। योजना से उमरन के साथ ही पीपलखूंटा, ऊनी, मोहनपाड़ा गांवो को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप, सांसद श्री डामोर, विधायक श्री डामोर तथा अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम उमरन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री भारती पाटीदार, श्री शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री राकेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य श्री नाथूलाल गामड,़ श्री सत्यनारायण पाटीदार, श्री पवन जाट, श्री गणेश मुनिया आदि उपस्थित थे।

आयोजन में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि उमरन सिंचाई तालाब योजना से इस गांव के साथ ही आसपास के गांव की भी तस्वीर बदल जाएगी, वृहद स्तर पर सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। श्री काश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में औद्योगीकरण के लिए शासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। गांव की पड़त भूमि का उपयोग औद्योगिक प्रयोजन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास हो रहा है। केंद्र शासन की कई अभिनव तथा जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाकर आमजन खुशहाल हो रहे हैं। हमारा देश तरक्की की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य शासन भी ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का कार्य कर रहा है।

सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से सर्व वर्ग का विकास हुआ है। कार्यक्रम में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने भी संबोधित किया। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत ने उमरन तालाब सिंचाई योजना के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई।

=====================

गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

रतलाम 26 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस पर रतलाम स्थित पोलोग्राउंड पर शुक्रवार को मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियों का आयोजन भी किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं के सन्देश को प्रदर्शित करने वाली महिला एवं बाल विकास विभाग की चलित झांकी ने जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए  प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर बाजना विकासखंड से आई किशोरी बालिका निर्मला डिण्डोर ने ट्रेक्टर चलाकर जो प्रदर्शन किया उसका सभी दर्शको ने करतल ध्वनि के साथ उत्साह वर्धन किया। वहीं किशोरी बालिकाएं  सनम खान एवं सोनम जाट ने बुलेट का प्रदर्शन झांकियों के साथ किया तथा काकुल राजावत ने झांकी के साथ भारत माता की भूमिका में नेतृत्व किया तथा महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की गई। इस अवसर पर प्रशासन स्तर से महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी ममता जोशी, मोनिका शुक्ला, ऋतु डावर, एवं विभिन्न आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।

मंत्री श्री चैतन्य काश्यप के करकमलों से महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को चलित झांकी के लिये प्रथम पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने विभाग के कार्यकर्ताओं एवं स्टाफ की मेहनत का प्रतिफल बताते हुए विभाग के सभी लोगों को बधाईया दी है तथा उन्होने सभी प्रतिभागियों एवं कर्मचारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

=================

समाज यदि स्वस्थ होगा तो पूरा देश स्वस्थ एवं निरोग बनेगा- श्रीमती निशा मोरवाल

रोटरी गार्डन में निशा मोरवाल ने किया ध्वजारोहण ।

रतलाम । आजादी के अमृतकाल के 75 वें गणमंत्र दिवस पर महिला पतंजलि योग समिति ने स्थानीय झमलाल व्होरा रोटरी गार्डन में बडे ही उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया । महिला योग समिति की योग गुरू श्रीमती निशा मोरवाल ने रोटरी गार्डन में ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर निशा मोरवाल ने उपस्थित योग समिति की महिलाओं को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि  हम सबको 1947 में स्वतंत्रता मिली और हम यह दिवस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। ये देश की जीवन रेखा है, वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस 1950 हम सब की भाग्य रेखा है। हम सबके पहले के सभी वंदनीय महापुरुषों, बलिदानियों,वीर शहीदों के साथ साथ हम सभी का कुछ ना कुछ योगदान है। इस वर्ष हम 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। गणतंत्र का अर्थ है देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और केवल जनता को ही देश को सही दिशा में ले जाने के लिए अपने प्रतिनिधियों को राजनीतिक नेता के रूप में चुनने का अधिकार है। भारतीय संविधान की शक्तियों के कारण ही हम देश में अपने पसंद का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं को चुन सकते हैं। हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में पूर्ण स्वराज के लिए 200 वर्षों से भी अधिक समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। प्रत्येक व्यक्ति को  योगाभ्यास के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ एवं निरोगी बनाने के लिये नियमित अभ्यास करना होगा । समाज यदि स्वस्थ होगा तो पूरा देश स्वस्थ एवं निरोग बनेगा । अतः योग करे निरोग के महामंत्र को हमे जीवन में उतारना होगा । हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम सब मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर मंजुला माहेश्वरी ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत गीत की प्रस्तुति दी । सभी ने समवेत स्वर में राष्ट्रगीत ध्वजारोहन के समय गाया । सभी को गणतंत्र दिवस  की बधाई दी गई । इस अवसर पर मधु शर्मा, शिवकुमारी सोनी, पुष्पा पाटीदार,  अमीता पटौदी, नम्रता , अर्पिता, भावना, विष्णुकांता, कंचन, उर्मीला वैष्णव, सुषमा गप्ता,मंजुला माहेश्वरी सहित बडी संख्या में योग परिवार की महिलाओं ने भागीदारी की । सभी को इस अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया ।

================

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई ने आलोट में ध्वजारोहण किया

रतलाम 26 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी द्वारा जिले के आलोट में मंडी प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्री शंभूलाल चंद्रवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कालू सिंह परिहार, एसडीएम श्री सुनील जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री ओम शर्मा आदि उपस्थित थे।

================

जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया

मुख्य समारोह में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण किया

रतलाम 26 जनवरी 2024/ रतलाम जिले में  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी उत्साह, उमंग, हर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्थानीय स्टेडियम पोलोग्राउंड पर आयोजित हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, निगम श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री निर्मल कटारिया, श्री विप्लव जैन, श्री जुबिन जैन, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, डीआईजी श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, एसडीएम श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, श्रीमती राधा महंत, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, नागरिक आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं हर्ष फायर हुआ, समृद्धि के प्रतिक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए । कार्यक्रम में पुलिस, एस.ए.एफ., होमगार्ड, आदि बलों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार तथा पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा भी थे। मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया गया।

इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं संस्कृति पर आधारित आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शासकीय विभागों द्वारा अपनी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियो पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि के हाथों उत्कृष्ट अधिकारी, कर्मचारी पुरस्कृत सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर तथा डॉ पूर्णिमा शर्मा ने किया। मुख्य समारोह में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रथम पुरस्कार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार साइ श्री स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार मॉर्निंग स्टार हाई स्कूल की प्रस्तुति को दिया गया। शासकीय विभागों की झांकियां में प्रथम पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार जिला शिक्षा केंद्र तथा तृतीय पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को दिया गया।

परेड के लिए प्रथम पुरस्कार सीनियर वर्ग में प्लाटून एक एसएएफ 24 वीं वाहिनी कमांडर श्री सुनील वास्कले, द्वितीय पुरस्कार प्लाटून दो जिला पुरुष बल के कमांडर श्री प्रवीण वास्कले तथा तृतीय पुरस्कार प्लाटून चार जिला होमगार्ड बल की कमांडर श्रीमती ज्योति बघेल को प्रदान किया गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में परेड के लिए प्रथम पुरस्कार शासकीय कलाएं विज्ञान महाविद्यालय, एनसीसी सीनियर डिवीजन के प्लाटून कमांडर श्री सार्थक बैरागी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी सीनियर डिवीजन की कमांडर सुश्री यामिनी विकास को तथा तृतीय पुरस्कार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल एनसीसी कमांडर सुश्री वृद्धि शर्मा को प्रदान किया गया।

===================

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया

रतलाम 26 जनवरी 2024/ रतलाम मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, एसडीएम श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, श्रीमती राधा महंत, अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय, स्टेनो श्री इरफान खान तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सहकारी बैंक परिसर में भी प्रभारी चेयरमैन कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में उप महा निरीक्षक पुलिस रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने ध्वजारोहण किया।

========================

जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सीईओ श्री अमन वैष्णव ने ध्वजारोहण किया

रतलाम 26 जनवरी 2024/ मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य श्री सत्यनारायण पाटीदार, जिला पंचायत के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

=====================

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप गणतंत्र दिवस पर ग्राम पलसोढी स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान भोजन में शामिल हुए

रतलाम 26 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन भरोसा गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने ग्रामीण क्षेत्र के पलसोढी ग्राम के माध्यमिक स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हुए। इस दौरान श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, एसडीएम श्री संजीव पांडे, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थियों को कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने प्रेरणादाई उद्बोधन दिया। उन्होंने बच्चों को खूब मेहनत के साथ पढ़ाई करने और अपने करियर को संवारने के लिए सदैव सकारात्मक सोच रखने को कहा। श्री कश्यप ने कहा कि हम आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, अभी हमारे देश को बहुत आगे जाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सकारात्मक रूप से बड़े बदलाव आए हैं। अब गांव में भी तरक्की के द्वार खुल गए हैं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के लिए समस्त सुविधाएं दी जा रही हैं। शासकीय स्कूल के परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। शिक्षकों विद्यार्थियों के मूल्यांकन के साथ ही शिक्षा का स्तर सुधार रहा है।

श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार की दृष्टि से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जिले में अब इस प्रकार के महाविद्यालय खोले जा रहे हैं जो उच्च गुणवत्ता की शिक्षा तथा हुनर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को हुनर सीखना अत्यंत आवश्यक है तकनीकी शिक्षा भी बहुत जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}