पति ने मांगा खाना तो पत्नी ने पति के साथ की मारपीट मामला पहुंचा थाने

======================
मंदसौर- इंदिरा कॉलोनी निवासी युसूफ पिता वाजिद खान को अपनी पत्नी से खाना मांगना महंगा पड़ गया l 25 जनवरी की रात खाना मांगने पर आरोपी पत्नी द्वारा पति की पिटाई कर दी और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी l जिससे डर कर फरियादी युसूफ वाय डी नगर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया l घरेलू हिंसा के मामले अमूमन पति पर दर्ज होते हैं परंतु पत्नियों पर इस तरह के प्रकरण बहुत कम देखने सुनने को मिलते हैं l वाय डी नगर मंदसौर पुलिस थाना ने आरोपिया महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l