बारिश के साथ गिरे ओले पटवारी द्वारा खेतों पर जाकर निरीक्षण किया

**”***********
राजकुमार जैन
नगरी । यह कश्मीर नहीं नगरी कचनारा रोड है।शनिवार को अचानक 3:30 बजे बारिश के साथ जोरदार ओले गिरे ओले इतनी जबरदस्त गिरे की सड़कें पूरी तरह बर्फ की तरह ढक गई।
किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ।। कम से कम 20 मिनट तक इतने जबरदस्त ओले गिरे की सड़कें पूरी तरह बर्फ में तब्दील हो गई। किसानों को सिर्फ सरकार से उम्मीद है पहले भी बारिश में सोयाबीन खराब हो गई थी किसानों की उसके बाद पाला गिरा उसे से फसलें जल गई थी। और अब ओले और बारिश की वजह से फसलें सब चौपट हो गई है।
पटवारी मांगुदास बैरागी द्वारा खेत पर जाकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा रही है आपके साथ सांसद प्रतिनिधि धन्शयाम बग्गड़, विधायक प्रतिनिधि नानालाल अटोलिया, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र वाकतरिया, बुथ अध्यक्ष श्याम सुन्दर अटोलिया मनोज शिकारी मुकेश अटोलिया मुकेश कुमार चचावद प्रदिप टेलर थे।