मंदसौरमध्यप्रदेश

पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

 

जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना में तकनीकी अभाव के चलते कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य व्यवस्था को लेकर आ रही शिकायतों के संदर्भ में दी जानकारी

मंदसौर। पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पत्र में आपने जल जीवन मिशन की खामियों को लेकर संज्ञान में आ रही शिकायतों से अवगत करवाया है।

श्री सिसोदिया ने लिखा कि लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने पर आपको हृदय से बधाई, शुभकामनाएं।

उपरोक्त विषय के संदर्भ में निवेदन है कि मंदसौर तथा नीमच जिले को आपकी संकल्प शक्ति के चलते गांधी सागर के पानी को घर-घर नल जल योजना के अंतर्गत लगभग 1700 करोड रुपए की राशि स्वीकृत हुई है, उसके लिए आपका हृदय से आभार।

64 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद गांधी सागर के जलाशय से जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल जल की कार्य योजना बनी है। मुझे लगातार जनता की ओर से इस बात की शिकायत आ रही है कि, बड़े पाइप एवं गांव में बिछाई जा रही पाइप लाइन में तकनीकी अमले की उपस्थिति में लेवल नहीं लिए जा रहे हैं। पाइपलाइन को निर्माण एजेंसी की सुविधा अनुसार दाएं बाएं घुमावदार करके ले जाया जा रहा है। इससे भविष्य में पाइप फूटेंगे तथा प्रेशर मेंटेन नहीं हो पाएगा। कार्य को तय समय पर किए जाने की जल्दबाजी के कारण रात दिन जेसीबी एवं पोकलेन मशीनों से कार्य किया जा रहा है, जिससे तकनीकी अमले द्वारा लेवल लेने का कार्य नहीं किया जा रहा है।

नागरिकों की शिकायतों का निराकरण नहीं होने तथा सड़कों के शोल्डर के समीप लाइन बिछाने जैसे मामलों से भविष्य में दिक्कत आएगी। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि नल से हर घर जल मिल जाए, इसके लिए भविष्य में योजना तकनीकी कार्य की कमी के चलते फेल न हो, इसकी मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश जारी करने की कृपा करें।

पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने पत्र की एक प्रतिलिपि आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को भी प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}