
======================
आलोट।स्कूली बच्चों को पोषक आहार के रूप में मिलने वाले मिड डे मील में के एक वीडियो में कीड़े देखे गए खीर में दिखे कीड़े
पूरा मामला है ग्राम थूरिया का जहा आज 26 जनवरी को स्कूली छात्रों को भोजन में खीर पूड़ी पड़ोसी गई। तभी ग्रामीण ने वहां रखी खीर की बाल्टी का एक वीडियो बना लिया, खीर की बाल्टी में छोटे-छोटे कीड़े भी नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने मध्यान भोजन संचालक का विरोध किया बाद में उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर कर दी। गांव थूरिया के विजयपाल सिंह का कहना है कि संबंधित मध्यान भोजन संचालक कंट्रोल के घटिया क्वालिटी वाले चावल का प्रयोग करते है, और अपनी मनमर्जी चलते है. शिकायतकर्ता ने कहा कि पूर्व में भी हम कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इधर मामले में मध्यान भोजन संचालक किशोर सिंह परिहार ने बताया कि षडयंत्र पूर्वक किसी ग्रामीण ने यह वीडियो बनाया है, मध्यान भोजन में हमारी संस्था बासमती चावल का प्रयोग कर रही है, भोजन बनाने वाली महिलाओं ने पूरी साफ सफाई के साथ ही चावल बनाए हैं। बदनाम करने के लिए किसी ने खीर में कीड़े डाल दिए।