रतलामताल

नप अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा मुखर्जी चौक पर ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

====================

न प प्रांगण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

ताल –शिवशक्ति शर्मा

75 वां गणतंत्र दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया ।मुख्य समारोह मुखर्जी चौक पर हुआ जहां नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने सार्वजनिक ध्वजारोहण किया इस अवसर पर थाना प्रभारी पी एस खल्लाटे के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने परेड की सशस्त्र सलामी दी। श्री परमार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया ।साथ ही उनकी परिषद के द्वारा कराए जा रहे नगर के विकास कार्यों का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। इसके बाद नगर परिषद प्रांगण में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरस्वती शिशु मंदिर ,द्वितीय स्थान पर रहे न्यू आर्य वीर एकेडमी एवं तीसरे स्थान पर श्री महावीर जैन विद्या मंदिर एवं श्री एंजेल वर्ल्ड को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद शिव शक्ति शर्मा एवं राजेंद्र सिंह सिसोदिया को भी सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

नगर के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिए व्यापारी महासंघ को भी सम्मानित किया गया ।व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी सहित उपस्थित सदस्यों को शील्ड और प्रमाण पत्र दिए गए ।कक्षा पांचवी ,आठवीं ,दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा एवं विक्रम विश्वविद्यालय की बीए की परीक्षा में नगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए ।नगर परिषद की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये ।राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यू आर्यवीर के तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं प्रेरणा उत्सव में चयनित होने पर शासकीय कन्या एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो-दो विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।जादू नहीं विज्ञान है प्रतियोगिता में जिले स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रोहित परमार को भी पुरस्कार दिया गया।

संचालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया ।मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या में 22 जनवरी को जो सजावट विभिन्न मोहल्ले में की गई थी उनमें गौशाला मार्ग (पहला स्थान) मुखर्जी मार्ग गोपाल मंदिर (द्वितीय स्थान) एवं सुतार गली तथा धाकड़ गली को (तीसरा स्थान मिलने पर )नगर परिषद की ओर इन मोहल्ला समितियां को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश परमार, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भागवत आचार्य पंडित दिलीप कुमार शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ,तहसीलदार बीएल डाबी पार्षद अनिल परमार ,पंकज शुक्ला ,पवन मोदी ,दिनेश माली, हारून पठान, अनवर मिर्जा सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौड़ , भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम राठौड़ आदि ने दिए ।कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा एवं प्रमोद भट्ट ने किया। आभार सीएमओ राजा यादव ने माना। कार्यक्रम में बेहतर साज-सज्जा के लिए मंजूरी टेंट हाउस के जाकिर मंसूरी एवं साउंड सिस्टम की बेहतर व्यवस्था के लिए ज्योति साउंड के रमेश सेन को भी नगर परिषद की ओर से पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा ने नगर परिषद की एकमात्र महिला कर्मचारी कुमारी रीना राठौर को भी पुरस्कृत किया।

शासकीय बालक और कोटड़ी माध्यमिक विद्यालय में संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंजू वाला सूर्यवंशी करू लाल माली रमेश परमार राजू खान प्रतिभा सोनी कौशल खानम दिनेश शर्मा मनीष शर्मा सहित सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकुल प्राचार्य प्रमोद भट्ट ने ध्वजारोहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}