
मनासा- विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के प्रति एवं वोटर आईडी कार्ड बनाने के प्रति जागरूक करने एवं मतदान कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा के स्वयंसेवक एवं मतदाता कैंपस एंबेसडर मनोज राव, पायल शर्मा, सोनू गौड एवं मतदाता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर समीर मंसूरी पिता यूनुस मंसूरी का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नीमच जिला पंचायत परिसर में कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीना, एसपी अमित तोलानी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों प्रमाण पत्र देकल सम्मान किया गया। इनके सम्मान पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एम.एल. धाकड़ एनएसएस जिला संगठक प्रो.अरुण कुमार चौरसिया,कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित समस्त स्टाफ ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।