
///////////////////////////////////
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर-पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया व एसडीओपी श्री विमलेश उईके के निर्देशन मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर श्री जयदीप राठौर के नेतृत्व मे अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया उक्त टीमो द्वारा अपने विश्वसनिय मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए पृथक पृथक स्थानो पर सट्टा लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे 03 प्रथक प्रथक आरोपीयो को दबीश देकर पकडा ।
अलग अलग कार्यवाहीयो मे पकङे गये उक्त तीन आरोपीयो 01. रमेश पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 48 साल नि काछी मोहल्ला कुकङेश्वर , नीमच 02. निर्मल पिता अशोक भावसार उम्र 38 साल नि. कुकङेश्वर , नीमच 03. लक्ष्मीनारायण पिता अमृतराम रावत उम्र 42 साल नि. पुलिस कालोनी के पीछे कुकङेश्वर , नीमच के कब्जे से कुल रुपये 7715 रुपये व सट्टा अंक पर्चीया जिनपर सट्टा का हिसाब लिखा हुआ व अन्य सट्टा उपकरण कुकङेश्वर थाना पुलिस द्वारा बरामद कर जप्त किया गया व दबिश मे पकङे गये तीनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना कुकडेश्वर पर पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर श्री जयदीप राठौर व पुलिस टीम सउनि दिलीप कुमार कलमोङिया ,सउनि तेरसिंह अलावे,सउनि प्रभुदयाल डामोर , प्रआर 73 खेमराज चौहान, प्र.आर. अंकितसिहं चौहान , आर जीवनराम बारीवाल, आर भूरसिंह डोडीयार, आर जितेनद्र गुर्जर ,म.आर. ज्योति प्रजापति सराहनीय भुमिका रही ।