
*******************************
समाज सेवी श्री राघव चंद्र नाथ जी को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया महाराष्ट्र के एकता फाउंडेशन ने। राघव जी के सामाजिक कार्यों कि सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया। राघव जी अपनी छोटी उम्र से ही सामाजिक कार्य और समाज सेवा करते आ रहे हैं।
नेशा मुक्त अभियान हों या फिर रक्तदान या फिर वृक्ष रोपण समाज के लिए उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ दिया और देते जा रहें हैं। अपने जीवन में अभी तक उन्होंने अनेक बार रक्तदान किया है उनके रक्तदान से कई लोगों को नया जीवनदान मिला तो कई मरीजों का इलाज संभव हो पाया वह जब जहां रहते हैं रक्तदान करते रहते हैं कभी असम तो कभी बिहार कभी उड़ीसा तो कभी राजस्थान राघव जी जब जहां रहते हैं हर 3 महीने बाद बाद में रक्तदान करते रहते हैं।रक्तदान करने के साथ-साथ राघव जी ने रक्तदान के विषय में जागरूकता अभियान चलाया और अपने साथ कई युवाओं को इस मुहिम में जोड़ा।राघव जी के इन्हीं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें एकता फाऊंडेशन ने राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया।