समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 जनवरी 2024

=================
कृषि अधोसंरचना फंड (ए.आई.एफ.) पर आयुष भवन में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 24 जनवरी 2024, कृषि अधोसंरचना निधि योजना पर बुधवार 24 जनवरी 2024 को आयुष भवन संयुक्त
कलेक्टर परिसर नीमच में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। योजनान्तर्गत कृषि संबंधी अधोसंरचना, व्यवसाय
के लिए ऋण लेने पर 2 करोड़ रूपये की ऋण राशि तक 3 प्रतिशत ब्याज का अनुदान 7 वर्ष तक के लिए अनुदान दिया जाता
है।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा उपस्थित कृषक बन्धुओं
एवं उद्यमियों को योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच, डा.सी.पी.पचौरी, उप
संचालक कृषि बी.एस.अर्गल, लीड बैंक ऑफिसर श्री सत्येन्द्र शर्मा, श्री अतरसिंह कन्नौजी सहित अधिकारी कर्मचारी
कार्यशाला में उपस्थित थे। चार्टड अकाउटेंड (सी.ए.) द्वारा श्री यशवर्धन जैन योजनान्तर्गत ऑनलाईन पंजीयन कर,
आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार जानकारी दी गई।
=================
नीमच जिले से डी.एम.एफ.निधि तहत संचालित तारापुर प्रिंट परियोजना अंतर्गत दो लाभार्थी सम्मिलित
नीमच 24 जनवरी 2024, भारत सरकार खान मंत्रालय द्वारा भोपाल में आयोजित 63rd CGPB Meeting एवं
2nd State Mining Minister Confrence 22 एवं 23 जनवरी 2024 को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिन्टो
हॉल) भोपाल में आयोजित किया गया है। उपरोक्त कॉन्फ्रेस में जिला खनिज प्रतिष्ठान के स्टॉल में
डी.एम.एफ.निधि से जिलों में विकासात्मक कार्यों एवं जन कल्याणकारी गतिविधियो का प्रदर्शन किया गया।
नीमच जिले से डी.एम.एफ.निधि अंतर्गत जिले में संचालित तारापुर प्रिंट परियोजना अंतर्गत दो लाभार्थी,
उमेश मरकरा एवं ज्याति प्रभा निवासी तारापुर उत्पादों के साथ भोपाल सम्मिलित हुए। जिसमें उनके द्वारा प्रदेश
के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं अन्य के समक्ष डी.एम.निधि अंतर्गत तारापुर प्रिंट की प्रदर्शिनी लगाई गई।
जिसमें मुख्यमंत्री जी अन्य प्रदेशो से आए माननीय मंत्रीगण एवं प्रमुख सचिवों द्वारा प्रदर्शिनी को देखा गया।
======================
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को किये गये
सहयोगकर्ताओं का सम्मान समारोह 26 जनवरी को
नीमच 24 जनवरी 2024, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 2023 को जिलेवासियों द्वारा किये गये
सहयोग के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा भारत पर्व 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस की शाम 7 बजे
टाउन हॉल नीमच में सम्मान समोराह आयोजित किया गया है। ज्ञात हो,कि उक्त कार्य के लिए विभिन्न
शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, अशासकीय संस्थाओं, एनजीओ, सामाजिक संगठनों, प्रेस क्लब, आदि
द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 2023 को किये गये सहयोग से लगभग एक करोड बीस लाख
रूपये की राशि एकत्रित की गई।
उक्त राशि जो सैनिक व्दारा अपनी जान हथेली पर रख कर, देश की सुरक्षा में दिन-रात तटस्थ रहकर देश
की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहिदों के परिवारों, युद्ध में हुए शहिदों एवं विकलांगों के
परिजनों लिए सहायतार्थ एवं कल्याणार्थ उक्त राशि जमा की जाती है। ऐसे सभी सहयोगकर्ताओं का सम्मान
समारोह आयोजित किया गया है।
==============
गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण
एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिसौदिया की उपस्थिति में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न
नीमच 24 जनवरी 2024,नीमच जिले में नीमच 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत
गरिमा के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रं.-2
नीमच पर आयोजित होगा। समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी
किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योंजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर
आधारित झांकियां निकाली जाएगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक
संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रातः9.00 बजे कलेक्टर श्री दिनेश
जैन ध्वजारोहण कर, आयोजित भव्य परेड की सलामी लेंगे तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के
गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला
पुलिस बल के जवानों और वन विभाग, नगर सेना एंव एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन स्काउट की टुकडी भी
शामिल होगी।
इस अवसर पर नगरपालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक
स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, जिला पंचायत, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, महिला एंव बाल
विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकिया भी
निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस पर ग्राम स्तर पर भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और
स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी भी निकाली जायेगी।
अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना पुलिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तौलानी की उपस्थिति में गंणतत्र दिवस
समारोह की तैयारियों की फुल ड्रेस रिहर्सल(अंतिम पूर्वाभ्यास)बुधवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच के मैदान
पर किया गया। इस अंतिम पूर्वाभ्यास में सभी टुकडियों ने मार्च पास्ट परेड एवं विभिन्न विदयालयों के
छात्र-छात्राओं सहित दिव्यांग बच्चों ने देश भक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुत दी। अपर कलेक्टर एवं सी.एस.पी.
ने परेड का निरीक्षण कर, परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री
नेहामीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, सयुक्त कलेक्टर, श्री राजेशशाह, डिप्टी
कलेक्टर श्री संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे,तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेल,
डॉ.राजेश पाटीदार ,नगर पालिका सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ठ, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी
उपस्थित थें।
==================
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29
नीमच 24 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य, कार्यकारी समिति
की बैठक 29 जनवरी 2024 को दोपहर एक बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है।
बैठक में सीएमएचओ जिला नीमच ने संबंधितों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की अदयतन जानकारी के साथ
उपस्थित होने का अग्रह किया है।
====================
जिले के 22 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
नीमच 24 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग
से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा
रहा है। इस अभियान के तहत आज 25 जनवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले
की सभी तहसीलों के 22 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के जेतपुरा, रावतखेडा, धनेरियाकलां, नीमच ग्रामीण
तहसील के बोरखेडीकलां, डसानी, अरनिया मानगीर, जीरन तहसील के गाँव नायनखेडी, भडक
सनावदा, जावद तहसील के बरखेडा कामलिया, नयागांव, माण्डा, डिकेन, मनासा तहसील के
रूपावास, देवरीपडदा, दातोली, बख्तुनी, चिकली, ढोढर, सिंगोली तहसील के खेडामोका का
डोल, पिपलीखेडा, रामपुरा तहसील के गाँव हरिपुरा, आमल्या में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये
जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर
लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को
निर्देश दिए है, कि वे कोटवार के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और
किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
===================
उत्कृष्ट कार्य के लिए आज अधिकारी–कर्मचारी राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार"से सम्मानित होंगे
नीमच 24 जनवरी 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के जारी निर्देशानुसार 14 वें
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2024 का समारोह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (पुरानी
विधानसभा) भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भी
उपस्थित रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र., भोपाल द्वारा उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए
जिला नीमच से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन श्री संजीव साहू,नीमच, अनुविभागीय
अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 228-मनासा, श्री पवन बारिया, जिला-नीमच तथा श्री
चन्द्रशेखर सोनी, बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) मतदान केन्द्र क्रमांक-57 मनासा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-
228, मनासा का चयन "राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार" के लिए किया गया है, जिन्हें राष्ट्रीय मतदाता
दिवस के राज्य स्तरीय आयोजन के दौरान सम्मानित किया जावेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना एवं जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, द्वारा उक्तानुसार अधिकारी, कर्मचारी को उनके उज्जवल भविष्य की
कामनाओं के साथ उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
=======================
जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज मनाया जायेगा
‘’वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’थीम पर आधारित कार्यक्रम होगें
नीमच 24 जनवरी 2024, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 25 जनवरी 2024, को मतदाताओं
को जागरूक करने एंव प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर व मतदान केन्द्र स्तर
पर 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रात: 10.30 बजे किया जावेगा। मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ
नही, वोट डालेगें हम’’ रहेगी। इस थीम को केन्द्र में रखकर टीव्ही, रेडियों, सोशल मीडिया पर वेबीनार,
सेमीनार, विचार, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जावेगा। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं
कार्यक्रमों के माध्यम से थीम का प्रचार किया जावेगा। जिलास्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिला
पंचायत कार्यालय में मनाया जावेगा। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात:10.30 बजे
मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई जावेगी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन क्विज, रैली, मैराथन दौड, मानव श्रंखला का आयोजन, पेंटिक, पोस्टर,
रंगोली, कार्टून, पंतग,ग्रिटिंगकार्ड, केलीग्राफी, बीएलओं कौन,हिन्दी अंग्रेजी शपथ राईटिंग,स्पोट्स प्रतियोगिताएं
विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मॉल, आदि के नुक्कड नाटक, युवाओं के लिए कार्यक्रम, लक्की ड्रा एवं
अन्य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन एवं ग्रामीण स्थानों पर हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार डोन्डी
पिटवाकर करवाया जावेगा।
महाविद्यालयीन स्तर पर ईएलसी क्ल्ब के माध्यम से वेबीनार आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता
दिवस की थीम‘’ वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’पर विचार गोष्ठियां प्रस्तुत करना तथा ईएलसी
क्लब से संबंधित गतिविधियां करवाकर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन किये जाने वाले प्रचार-प्रसार एवं
मतदाता दिवस आयोजित कर, उसके फोटो ग्राफ्स भेजेगें। साथ ही ईएलसी क्लब का एक व्हाट्स एप ग्रुप
क्रिएट कर, भारत निर्वाचन आयोग को ग्रुप में जोडते हुए, फोटोग्राफ्स उस पर भेजने के निर्देश दिए गए है।
==================
दो पीडित परिवारों को सर्पदंश से मृत्यु पर 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 24 जनवरी 2024, एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के
अन्तर्गत दो पीडित परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। बभंगावान निवासी
जिला बैंगुसराज बिहार हाल मुकाम बडी चंदन कुमार पिता केदारशाह की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर मृतक
चंदनकुमार के वारिस पत्नि शोभादेवी को चार लाख रूपये एवं सिंगाली निवासी रामा उर्फ रामलाल पिता भोला
गुर्जर की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर मृतक रामा की वारिस पत्नि गीताबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक
सहायता स्वीकृत की गई है।