मल्हारगढ़मंदसौर जिला

घोडा़रोज का क्षेत्र में आतंक, हो रही दुर्घटना,खड़ी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

////////////////////

 

ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ़ ने किसानों के साथ सौपा ज्ञापन,इनसे दुर्घटना में मौत पर 10 लाख दे सरकार

मल्हारगढ़ । खेतो में किसानों द्वारा कड़ी़ मेहनत कर फसलों को बड़ा किया लहलहाती फसलों को घोडा़रोज ( रोजड़े़ )रौंद रहे है ओर किसान अपनी आंखों के सामने फसल बर्बाद होते देख रहा है। बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़़ द्वारा इस गम्भीर समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर किसानों के साथ एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी विवेक सोनकर को सौपा ।

ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में इन जानवरों का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है इनका प्रकोप फसलों पर कहर बरपा रहा है।इससे खेती किसानी बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है दिन भर खेती में काम और रातभर कड़कड़ाती ठंड में खेतों पर रतजगा करना किसानों की नियति बन गई है।नींद के अभाव में किसानों के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ रहा है।दिनों दिन घोडारोज जानवर हमलावर भी होते जारहे है क्षेत्र में 30 से 40 प्रतिशत फसलों को यह नष्ट कर रहे है विशेष कर इनकी प्रिय फसल अफीम को भी यह नुकसान पहुंचा रहे है किसानों द्वारा फसलों को घोडारोज से बचाव के लिए खेतो के चारो ओर तार फेंसिंग भी करना पड़ रही है तो कई किसान खेत के चारो ओर साड़ियां बांधकर इनसे बचाव की जद्दोजहद कर रहा है।अफीम की फसल क्षतिग्रस्त होने पर नारकोटिक्स विभाग को भी नियमो में संशोधन कर किसानों को राहत दी जाना चाहिए।साथ ही घोडारोज से दुर्घटना पर मौत हो जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 10 लाख व घायल को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाना चाहिए।‌जिला कांग्रेस महामंत्री अजित कुमठ ने कहा कि सरकार को घोडारोज को लेकर तत्काल एक कमेटी बनाकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ व किसान नेता कचरुलाल चढ़ावत ने कहा कि अन्य जिलों की तरह यहां भी प्रशासन इनको शूट करने का आदेश दे चार दिन में प्रशासन ने अगर ठोस कार्यवाही नही की तो अगले आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। किसान व कांग्रेस नेता बाबु खां मेवाती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा घोडा़रोज से फसलों के बचाव के लिए जाली लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान की घोषणा की थी भाजपा की मोहन यादव जी की सरकार किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान दे।

इस मौके पर जिला कांग्रेस के महामंत्री लियाकत मेव, किशनलाल चौहान, कन्हैयालाल पाटीदार सूपड़ा, उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, वरदीचंद पंवार, नागेश्वर चौहान, महामंत्री ईशरत शेख,सचिव किशोर टेलर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव, मदनलाल कारपेंटर, सेक्टर अध्यक्ष कोहिनूर मेव,फारुख पठान, राहुल डांगी, बंशीलाल पाटीदार पटेल, विष्णु रारोतिया,कन्हैयालाल रारोतिया, कंवरलाल चौहान सेमली, देवीलाल, मदनलाल, महेश, पप्पुलाल डाँगी,पकंज बोराना,जगदीश माकनिया, मांगीलाल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
08:12