
दिल्ली
सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति के तत्वावधान में “भारतीय गद्यकारो के साहित्यकारों एवं समाज सुधारको का हिंदी साहित्य में अवदान ” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27-28 फरबरी को किया जाएगा। इस अवसर पर सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति की प्रेसीडेंट एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की संयोजक डॉ नम्रता जैन ने बताया कि यह आयोजन हिंदी साहित्य से संबंधित विद्वानों एवं शोध छात्र छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक होगा। हिंदी साहित्य पर यह संगोष्ठी लोक कल्याण की ऐसी संजीवनी है, जिसमें हिंदी साहित्य से संबंधित सभी समस्याओं और संकटों के समाधान और उनके निवारण करने की क्षमता है, बशर्ते कि उसका सही प्रकार से चिंतन, मनन और अनुशीलन किया जाए। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अभी तक देश विदेश से विभिन्न विद्वानों ने करीब 30 से भी अधिक अपने शोध पत्र बाचन की अनुमति प्रदान कर दी है
जिनमे से मुख्य रूप से डॉ विजय सिंह माली, रंजीता, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ पवन कुमार, ऋचा, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ प्रवीण देशमुख, डॉ नजमा हाशमी, अमिता शोध, डॉ वंदना जैन, डॉ श्रवण कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ ज्योति गौतम, आदि अपने अपने लेख प्रस्तुत करेगी साथ ही सभी शोध पत्रों का प्रकाशन भी किया जाएगा ।
इसी मौके पर सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए अपनी अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि जो सम्मानित सदस्य इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपना सहयोग प्रदान करेंगे उन सभी को सीकेएनकेएच फाउंडेशन (चलो कुछ न्यारा करते हैं) के अंतर्गत कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।