
दीपमालिका एवं रांगोंलियां सजाई गई व रातभर भजन कीर्तन होते रहे
ताल – शिवशक्ति शर्मा
वर्षों की त्याग, तपस्या, बलिदान एवं न्यायालयीन प्रकरणों को झेलते हुए अयोध्या में राम लला की सिंहासन पर त्यागमई,कठोर साधना व नो दिवसीय उपवास की सफल साधना व यम नियमों का पालन करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
द्वारा प्रकाण्ड पंडितों की उपस्थिति एवं सैकड़ों साधु संतों के साक्षी में शास्त्रोक्त विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरे देश को राममयी कर आनंद में सराबोर कर दिया।इस अवसर पर भारत भर के नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भगवामयी व दीपावलीमयी वातावरण निर्मित हो गया।
इस पावन पर्व की खुशी में ताल नगर भी अछूता नहीं रहा। यहां जगह-जगह हर गली-मोहल्ले में तोरणद्वार, रांगोंलियां व दीपमालिकाऐ सजाई गई और पारस्परिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इसके साथ ही नगर में स्थित सभी मंदिरों को भी श्रृद्धालुओं ने तन,मन से सुसज्जित किया जिन्हें सभी निहारते नहीं थके व रातभर जगह जगह रामधून व भजन कीर्तन करते रहे ओर श्रृद्धालुओं को भावविभोर करते रहे यह एतिहासिक दिन सदा के लिए चिर स्मरणीय रहेगा। स्मरण रहे नगर में आयोजित सभी कार्यक्रमों में नगर परिषद ताल के अध्यक्ष मुकेश परमार की भूमिका सराहनीय होकर प्रशंसनीय रही ।