गरोठमंदसौर जिला
ढ़ाबला मोहन मे भव्य श्री राम शोभा यात्रा निकाली

गरोठ :- गांव ढ़ाबला मोहन मे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे विशाल भव्य श्री राम शोभा यात्रा निकाली गयी। प्रभु श्री राम के नारो के साथ व मधुर गीतो पर नाचते गाते पुरे गांव मे जगह-जगह पर फुलों से स्वागत वंदन ओर महा प्रसादी का वितरण किया गया। पुरा गांव जय श्री राम के नारो से गुंजायमान हो उठा सबके चेहरों पर उत्साह व प्रसन्नता का भाव देखने को मिला।