
कोटा। जोधपुर मण्डल में फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-कुचामन सिटी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिस कारण कोटा होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 14813 / 14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से दिनांक 06 फरवरी से 22 फरवरी तक एवं भोपाल दिनांक 04 फरवरी से 20 फरवरी तक जोधपुर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी अर्थात यह गाड़ी उक्त अवधि में भोपाल-कोटा के बीच चलेगी।
पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार उपरोक्त गाड़ी भोपाल से दिनांक 05.02.2024 से 21.02.2024 तक आंशिक रद्द की गई थी, परन्तु अब यह गाड़ी भोपाल से उक्त संशोधित अवधि में आंशिक रद्द रहेगी।
इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।