नीमचमध्यप्रदेश
गोकुलधाम में महिला मतदाताओं को दिलाया संकल्प

नीमच : आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदाता जागरूकता गतिविधियों अंतर्गत स्वीप नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन में म.प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में द फर्स्ट गोल सोश्यल वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा धनेरियाकलां ग्राम पंचायत अंतर्गत गोकुलधाम कॉलोनी में घर घर जाकर महिला मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाये गये व घरों पर पम्पलेट लगाये गये तथा 13 मई को चुनाव में परिवार के सभी व्यस्क सदस्यों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी को मतदान की शपथ भी दिलवाई। आयोजन में संस्था अध्यक्ष जाईन खान, सचिव संजना ओझा सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थिति रहें!