जिला चिकित्सालय में रक्तकोष में 34 युनिट रक्तदान कर रक्तसेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रक्तसेवा हिंदुस्तान) ने रक्त कमी को पूरा किया

/////////////////////////////
मंदसौर। जिला अस्पताल मन्दसौर की रक्तकोष में रक्त की कमी की पूर्ती हेतु रक्तसेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रक्तसेवा हिंदुस्तान)रजि. के तत्वाधान में दलौदा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न। जिसमे युवाओं ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया व रक्तदान किया।
शिविर में सर्वप्रथम भारत माता व श्रीरामलला की तस्वीर पर संस्था रक्तसेवा गौसेवा फाउंडेशन ( रक्तसेवा हिंदुस्तान) रजि. के सक्रिय सदस्य प्रेम गुर्जर दलौदा द्वारा माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया
शिविर में सर्व प्रथम रक्तदान करने वाले रक्त वीर श्याम लाल शर्मा व तथा देवीलाल विश्वकर्मा बानीखेड़ी ने रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया
शिविर में 9 रक्त वीरों ने पहली बार रक्तदान किया
रक्तदान शिविर में रक्तसेवा गौसेवा फाउंडेशन (रक्तसेवा हिंदुस्तान) रजि. के संस्थापक नागेश्वर मालवीय, संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अंबाराम पाटीदार शिवगढ़, और सक्रीय सदस्य लखनप्रताप सिंह, त्रिदेव पाटीदार, दीपक सिंह, राकेश पाटीदार,किस्सू बना निंबाखेडी, राहुल बारोठ कटलार आदि उपस्थित रहे।
रक्त संग्रहण जिला अस्पताल मंदसौर की टीम द्वारा किया गया।रक्त दान शिविर में 34 रक्त वीरों ने रक्त दान किया।संस्था के जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार ने सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया।उक्त जानकारी रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन (रजि.) मध्यप्रदेश के संस्थापक नागेश्वर मालवीय ने दी।