समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 जनवरी 2024

///////////////////////////
प्राण-प्रतिष्ठा पर गंगानगर ऑफिस में दीवाली जैसा जश्न
— शहर में समाजसेवी अरूल अरोरा गंगानगर ने जीता हर किसी का दिल, भगवा रंग में दिखा गंगानगर ग्रुप में
— दिनभर धार्मिक आयोजन: समाजसेवी अरूल अशोक गंगानगर द्वारा सुबह सुंदकांड तो दोपहर को वाहन रैली में गूंजे श्रीराम के जयकारें
— रात को सीआरपीएफ रोड जोरदार आतिबाजी और भजन संध्या
नीमच। अयोध्या में श्री राम मंदिर में बाल स्वरूप की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नीमच में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा कई धार्मिक आयोजन किए गए। गंगानगर ग्रुप में प्राण—प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर दीवाली से भी ज्यादा भव्य नजारा दिखा। अरूल अरोरा द्वारा सुबह अविनाश ग्रुप में सुंदरकांड का आयोजन रखा गया तो दोपहर को शहर के प्रमुख मार्गों से वाहन रैली निकली। वाहन रैली में गले में केसरिया दुपट्टा पहने और बाइक पर जय श्री राम के झंडों के साथ सैकडों लोग शामिल हुए।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा पर पूरा शहर सोमवार को भगवान राम की भक्ति में डूबा रहा। हर वर्ग ने अपने अंदाज में इस महोत्सव को मनाया। बीते कई दिनों से अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारियां की जा रही थी। सोमवार सुबह गंगानगर आफिस में शहर के जैन भवन रोड स्थित कार्यालय पर सुंदरकांड का आयोजन शुरू हुआ। पूरे दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और श्रीराम के तोरण द्वार लगाए गए। सुंदकांड में महाआरती के बाद वाहन रैली शुरू हुई। वाहन रैली में समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर, उनके पुत्र अरूल अरोरा वाहनों के काफिलें के साथ निकले। वाहन रैली टैगोर मार्ग, ग्वालटोली, इंदिरा नगर, फव्वारा चौक, अम्बेडकर मार्ग, गोमाबाई रोड, रेलवे स्टेशन रोड होते हुए श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पर समाजपन हुआ। रैली में आगे—आगे समाजसेवी अशोक अरोरा, अरूल अरोरा गंगानगर बुलेट पर चल रहे थे तो वहीं पीछे—पीछे सैकडों भक्त जयकारें लगाते हुए चल रहे थे। वाहन रैली का जगह—जगह स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक अरोरा द्वारा आनंदो ग्रुप द्वारा नवनिर्मित आदियोगी शिव प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। शाम को सीआरपीएफ रोड पर राम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। भजन संध्या से पहले जोरदार आतिशबाजी की गई। भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार सतवंत बादशाह ने एक से बढकर भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात भजन संध्या चली और पूरा सीआरपीएफ रोड श्रीराम की भक्ति में डूबा रहा। गंगानगर ऑफिस पर रविवार को 5100 दीप प्रज्जलवित किए गए गए थे, जो कि नीमच शहर में एक रिकार्ड है।
——————-
————–
सब जेल जावद में अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोंत्सव, भजन किर्तन, हवन का आयोजन हुआ
नीमच 22 जनवरी 2024, सब जेल जावद में सहायक जेल अधीक्षक श्री चंदरलाल परमार के नेतृत्व एवं मार्ग
दर्शन में सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22
जनवरी 2024 को जेल में परिरुद्ध बंदियों द्वारा रंगोली बनाकर तथा 251 दीप प्रज्वलित कर हवन किया
गया। बंदियों द्वारा संगितमय भजन किर्तन, श्री रामजी की आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
=====================
‘‘मसाला फसलों में मूल्य संवर्धन’’ सात दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 22 जनवरी 2024, कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में आर्या योजनान्तर्गत 15 से 21 जनवरी 2024 तक
‘‘मसाला फसलों में मूल्य संवर्धन’’ विषय पर सात दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में उप संचालक उद्यान, श्री अतरसिंह कन्नौजी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन
योजना (PM-FME) के उद्देश्य एवं योजना अन्तर्गत अनुदान सहायता (कुल परियोजना लागत का 35
प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख तक अनुदान एवं AIF योजना अन्तर्गत 3 प्रतिशत ब्याज दर में छुट) की
विस्तृत जानकारी प्रदाय कर इच्छुक कृषकों, युवाओं को योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने के लिए
अपील की गई।
कृषको द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PM-FME) में विशेष रूचि देखी गई।
साथ ही कृषकों को उद्यानिकी विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं में MPFSTS पोर्टल के माध्यम से
आवेदन कर लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। यह जानकारी उप संचालक उदयान नीमच द्वारा दी गई
है।
========================
अवैध शराब एवं वाहन राजसात
नीमच 22 जनवरी 2024, आबकारी अधिकारी नीमच के दल द्वारा निवासी बडी, थाना सिगोंली रमेश पिता
मांगीलाल भील 60 लीटर मदिरा एवं मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर क्रमांक आर.जे.-06एफ.एस.6381 से
हाथ भट्टी शराब मय मदिरा के जप्त की गई है एवं धागढमउकलां निवासी भुवाना उर्फ भवानीलाल पिता
आत्माराम से 20 थाना भैसरोडगढ हाथ भट्टी शराब मय मदिरा के जप्त की गई है। इस प्रकार कुल 80
लीटर हाथ भट्टी शराब मय मदिरा जप्त की गई।
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने शासन हित में राजसात वाहन विधिवत नीलामी कर, प्राप्त राशि शासकीय
राज कोष में जमा कराने के निर्देश थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगली एवं जिला आबकारी अधिकारी नीमच
को दिए है।
======================
अयोध्या में श्रीराम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
