
///////////////////
शबरी के बेर खाते राम
ताल –शिवशक्ति शर्मा
सर्व ब्राह्मण समाज ताल द्वारा रविवार को बालाजी बाग में श्री राम कथा कर रहे राम स्नेही संत श्री राम कृपालु जी महाराज का अभिनंदन किया गया। समाज की ओर से पुष्प माला पहनाकर ,शाल ओढ़ाकर राम जी को स्वागत अभिनंदन किया गया। समाज की ओर से श्रीमद् भागवत का मूल पाठ करने वाले ब्राह्मणों ,संगीतकारों एवं व्यासपीठ पर विराजित संतों का भी सम्मान किया गया।इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के शिवशक्ति शर्मा,नरेंद्र शुक्ला, बंटी दुबे, प्रमोद भट्ट , देवेन्द्र नारायण दीक्षित,अरुण दुबे, विनोद कुमार शर्मा, घनश्याम भट्ट, अश्विन मेहता, प्रशांत शुक्ला रमेश मुखिया, महेंद्र शर्मा, जितेन्द्र व्यास,पूर्णा शंकर शर्मा,निलेश उपाध्याय सहित उपस्थित समाजजनों ने अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सर्व व्यापारी महासंघ के श्याम माहेश्वरी, नरेंद्र सोमानी, गोरधन पोरवाल ने भी रामजी का अभिनंदन किया एवं पोरवाल समाज , अयोध्या महिला मंडल, पांचाल परिवार, वेदांत सेवा समिति उज्जैन की ओर से भी रामजी महाराज का अभिनंदन किया गया।
संत श्री के मुखारविंद से भगवान राम कथा का अमृत रस प्राप्त करते भक्त
भगवान श्रीराम ने मां शबरी की झोपड़ी में उनके झूठे बैर ग्रहण किये।14 जनवरी 24 से चल रही राम कथा का विश्राम सोमवार को होगा। दिनांक 22जनवरी 24 को अभिजीत मुहूर्त में हनुमान मंदिर पर कलश ध्वजा, गणेश मंदिर पर रिद्धि सिद्धि की स्थापना भी होगी। श्रृद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया है। समिति ने श्रृद्धालुओं व नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने व संध्या को अपने अपने घरों पर दीपमालिका सजाने की अपील की है।