
///////////////
मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में भगवान श्री राम के अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत भगवान श्री राम जी के जीवन चरित्र पर आधारित व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक महेंद्रपाल सिंह भाटी रहे जिन्होंने विस्तार से भगवान श्रीराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पायल शर्मा, द्वितीय स्थान पर कृष्ण गोपाल रहे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक महेंद्रपाल सिंह भाटी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम. एल.धाकड़, डॉ.अनिल जैन, डॉ. जी के कुमावत, रासेयो जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल, प्रो. पंकज रसानिया ,प्रो. जितेंद्र अरोलिया, प्रो. सुदेश कलम सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।