लीग मैच ही हुए समाप्त, सीएफसी 1 व साईए और सीएफसी 2 व ब्लैक टाइगर्स के बीच होगा आज सेमीफाइनल
फाइनल में मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन रहेंगे
मन्दसौर। जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर द्वारा नगर में चल रहे तीन दिवसीय 7-साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट के द्वितीय दिन बाकी लीग मैचों का हुआ मुकाबला। पहला मुकाबला धरियाखेड़ी एफसी और साई-बी के बीच हुआ जिसमे साई-बी के आयुष खेत्रा ने दूसरे हाफ में सामने वाली टीम पर गोल मार कर अपनी टीम को विजई बनाया। दूसरा मैच सीएफसी-1 और ब्रदर्स एफसी के बीच हुआ जिसमे सीएफसी 1 की मजबूत टीम के सामने ब्रदर्स एफसी पूरे मैच में बेबस दिखी, उनके खिलाड़ियों में किसी भी तरह का कॉम्बिनेशन नही दिखाई दिया जिसका पूरा फायदा सीएफसी 1 ने उठाया और उसके खिलाड़ियों ने ब्रदर्स एफसी पर 6 गोल मारे और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। तृतीय मैच सीएफसी 2 और सीएफसी 3 के बीच खेला गया। आज का यह मैच सभी मैचों में सबसे रोमांचक रहा दोनो ही टीमें पहले हाफ में एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती नजर आई लेकिन सीएफसी 2 के खिलाड़ी शांतनु बघेल ने सीएफसी 3 के डिफेंस को भेदते हुए गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी उसके थोड़ी ही देर बाद मिले एक और मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दूसरा गोल मारकर पहले हाफ में ही 2 गोल की बढ़त ले ली सेकंड हाफ में सीएफसी 3 के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और बाद में सीएफसी 2 के अंकित मंडोवरा ने भी अपनी टीम की तरफ से 2 गोल और मारकर सीएफसी 2 की बढ़त को 4-0 कर दिया और अपनी टीम को विजय बना कर सेमीफाइनल में पहुंचाया। चौथा मैच अहीर स्पोर्ट्स और साई-ए के बीच खेला गया जिसमे अहीर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने साई-ए की मजबूत टीम को अपना बेहतरीन खेल दिखाया। पहले हाफ में साई-ए के खिलाड़ी अंकित जाधव को अनुशासनहीनता के कारण येलो कार्ड दिखाया गया जिसके परिणाम स्वरूप उनको मैच से 1 मिनट के लिए बाहर कर दिया गया। सेकंड हाफ में साई-ए की टीम के निमिष दुग्गड ने पहला गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। थोड़ी देर एक और मौके का पूरी तरह फायदा उठाते हुए देवांशू जाधव ने एक और गोल मारकर बढ़त को 2-0 कर दिया जिससे साई-ए सेमीफाईनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।
आज का पांचवा मैच धरियाखेडी एफसी और ब्लैक टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमे ब्लैक टाइगर्स के खिलाड़ी अक्षय राणा ने पहले ही हाफ के शुरुआती क्षणों में गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। धरियाखेड़ी की टीम ने अपना पूरा दमखम दिखाया लेकिन गोल मारने में पूरी तरह असफल रही। इस तरह ब्लैक टाइगर्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।
आज के दिन का अंतिम और छठा मैच जो कि औपचारिक मैच था वह थंडर्स एफसी और ब्रदर्स एफसी के बीच खेला गया।
जिसमे थंडर एफसी ने ब्रदर्स एफसी के उपर 9 गोल मारे और टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज करी। थंडर एफसी की तरफ से रोहित सिंह चौहान (बना) ने 5 गोल मारे। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला रविवार सुबह 11 बजे सीएफसी 1 और साई-1 और दूसरा मुकाबला 12 बजे सीएफसी 2 और ब्लैक टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर के भूतपूर्व जानेमाने फुटबॉल खिलाड़ी श्री राजेश जी धूलिया (राजू कप्तान) और श्री विजय शर्मा (विजय कप्तान), श्री रघुवीर सिंह मसराम,जनपद सदस्य विकास दशोरा, डॉक्टर श्री घनश्याम कुमावत, गरोठ थ्ब् के कोच श्री सूरज ग्वाला, श्री ईश्वर सिंह चौहान, श्री दीपक शर्मा, श्री राजेश शर्मा उपस्थित थे। आज के अतिथियों ने छोटे और बड़े खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने समय के किस्से सभी से साझा किए कि कैसे विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने फुटबॉल खेला और अपने खेल को निखारा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में जहां फुटबॉल इतना प्रचलित हो गया है इसके बावजूद मंदसौर में फुटबॉल स्टेडियम का काम वर्षों से अधूरा पड़ा है। खिलाड़ियों को होने वाली असुविधाओं को देख कर उन्होंने कहा की प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि मंदसौर से भी अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी बाहर जाकर अपना नाम रोशन कर सकें।
आज के दिवस के मैचों के दौरान जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुर्जर, संयोजक श्री विपिन शर्मा, सदस्य सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह चौहान, प्रतीक रोखले, श्री दिनेश यादव, श्री मेहमूद खान, अक्षय सिंह राणा, प्रांजल बामनिया, शुभम परमार, दक्ष गौड़, अंकित मंडोवरा, कमल कंडारे, अंशुल शर्मा, मुजम्मिल काजी, अज्जू, ध्रुव शर्मा आदि उपस्थित रहे।