संस्था बि.आर. फाउंडेशन द्वारा खेल खिलाड़ियों का किया सम्मान

===================
सुदवास/ मल्हारगढ़
शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। इसी उद्देश्य को लेकर संजीत क्षेत्र के गांव सुदवास में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मानसरोवर स्टेडियम में शक्ति क्रिकेट क्लब सुदवास द्वारा 14दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहरी और ग्रामीण खेल खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही मध्य प्रदेश की संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा विजेता टीम इंडियन क्रिकेट क्लब नाहरगढ़ एवं उपविजेता टीम बजरंग 11 बिल्लौद का संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा ट्रॉफी , प्रमाण पत्र, दुपट्टा,देकर सम्मानित किया गया। वही सभी खिलाड़ियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए सकाेरा(जल पात्र) एवं ग्रीन पर्यावरण के लिए तुलसी का पौधा वितरण किया गया। खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त कार्यक्रम में संस्था संस्थापक कृष्ण परिहार,प्रदेश महासचिव लखन मालवीय, मंदसौर जिला उपाध्यक्ष रवि बोराना, विष्णु चिल्लोद, मिडिया प्रभारी सुरज धनगर, सोशल मिडिया प्रभारी अर्जुन मालवीय, सदस्य सुभाष बोराना, ईश्वर मालवीय (सरपंच प्रतिनिधि) राकेश चिल्लाेद, निर्भय सिंह दांगी, अरविंद डांगी, टूर्नामेंट आयोजक जीवन डांगी पुलिस,नागु डांगी, लाेकेश डांगी,मनाेर डांगी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।