समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 01 जनवरी 2023 रविवार

जिला जनसम्पर्क कार्यालय रतलाम
।। समाचार ।।
=======================
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 01 जनवरी 2023/ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। श्री डामोर जिले के विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना, सीसी निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करेंगे।भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री डामोर 2 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे ग्राम धराड आएंगे तथा जल जीवन मिशन की नल जल योजना अन्तर्गत 618.00 लाख रुपए लागत की रेट्रो फिटिंग कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे ग्राम सनावदा में 53.16 लाख रुपए लागत की नल जल योजना अन्तर्गत रेट्रो फिटिंग के भूमिपूजन, 2.30 बजे ग्राम चितावद में 5.00 लाख रुपए लागत के सी.सी. निर्माण कार्य के भूमिपूजन तथा 3.00 बजे ग्राम झर (सेवरिया) में विधायक निधि से स्वीकृत 5.00 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
श्री डामोर दोपहर 3.45 बजे ग्राम लपटिया में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नलजल योजना रेट्रो फिटिंग नवीन कार्य लागत 70.73 लाख के भूमिपूजन कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। सायं 4.30 बजे ग्राम धानासुता में नल जल योजना रेट्रो फिटिंग के 112.66 लाख रुपए लागत के नवीन कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सायंकाल 5.00 बजे ग्राम कमेड आगमन होगा एवं श्री दिनेश पटेल के निज निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भेंट वार्ता करेंगे। सायं 7.00 बजे सर्किट हाउस रतलाम आकर रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री डामोर 3 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे सैलाना विकासखण्ड के ग्राम उण्डेर के लिये प्रस्थित होगें। प्रातः 9.00 बजे उण्डेर में जल मिशन योजनान्तर्गत 66.90 लाख रुपए लागत की नलजल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें। प्रातः 10.00 बजे ग्राम भूराघाटी बडी खूर्द में जल जीवन मिशन योजना की 39.35 लाख रुपए लागत की नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 11.00 बजे बंजला चावडाखेडी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 71.90 लाख रुपए लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन करेंगे। 11.30 बजे ग्राम मकोडिया रूण्डी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 45.35 रुपए लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें।
सांसद श्री डामोर दोपहर 12.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भूमिपूजन कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। 2.00 बजे ग्राम बावडी में 49.14 लाख रुपए लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन, दोपहर 3.00 बजे तहसील रावटी के ग्राम उमर में 15.00 लाख रुपए की लागत के नवीन पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेगें। श्री डामोर दोपहर 3.30 बजे ग्राम तम्बोलिया में 227.15 लाख रुपए लागत के तम्बोलिया से उमरबट्टा मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम तथा 4.30 बजे ग्राम मोतिया कोटडा में 157.47 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले कोटडा-मोतिया कोटडा मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। सायं 5.30 बजे ग्राम डाबडी में नवीन तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेगें। सायं 6.00 बजे ग्रामडाबडी से झाबुआ के लिये प्रस्थान करेंगे।
================
दिव्यांग समरथ को मिली व्हीलचेयर
रतलाम 01 जनवरी 2023/ रतलाम में आयोजित दिव्यांग कल्याण शिविर में कई दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरण नि:शुल्क प्रदान किए गए जिससे उनके जीवन की राह आसान होगी। इन्हीं में एक ग्राम धामनोद के रहने वाले श्री समरथ प्रजापति भी थे जिनको शिविर के माध्यम से नि:शुल्क व्हीलचेयर मिली है जिस पर समरथ प्रसन्नता के साथ बैठकर शिविर स्थल से अपने गांव की ओर रवाना हुए।
करीब 35 वर्षीय दिव्यांग श्री समरथ के पिता श्री बाबूलाल प्रजापत ने बताया कि बचपन से ही दिव्यांग है। उसके हाथ-पैर काम नहीं करते हैं, बात भी नहीं कर पाता है, चलने-फिरने में दिक्कत है लेकिन अब इधर-उधर आने जाने में समरथ को दिक्कत नहीं आएगी। शिविर के माध्यम से मिली व्हीलचेयर पर सवार समरथ बोल तो नहीं पाया परंतु उसके चेहरे की खुशी बता रही थी कि वह व्हीलचेयर मिलने से हृदय से बहुत प्रसन्न है। इसके लिए उसके पिता बाबूलाल प्रजापत ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया।
============= –
समूह से जुड़कर दिव्यांग ललिता आत्मनिर्भर बनी
रतलाम 01 जनवरी 2023/ जिले के ग्राम कलोरी की रहने वाली दिव्यांग श्रीमती ललिता ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़कर बहुत खुश हैं। ललिता बताती हैं कि वह और उनके पति दोनों दिव्यांग हैं। ललिता के पति द्वारा परिवार का पालन पोषण अपनी थ्री व्हीलर पर आसपास के ग्रामों में सब्जी बेचकर किया जाता है जिससे परिवार मे 200-300 रुपए की ओसत आमदनी प्रतिदिन होती थी। कोविड काल में पति का स्वास्थ्य खराब होने से परिवार की आर्थिक स्थित बिगड़ने लगी। ललिता को ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह के बारे में पता चला। गांव की महिलाओं ने उसे समूह से जुडने के लिए प्रेरित किया तथा समूह से जुड़कर मिलने वाले आर्थिक लाभ के बारे में ललिता को बताया।ललिता ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह से जुड़ गई और समूह की बेठकों में जाने लगी। बैठकों में ललिता को बचत का महत्व ओर शासकीय योजनाओ की जानकारी प्राप्त होने लगी। ललिता ने प्रेरणा लेते किराना दुकान संचालन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से ऋण हेतु आवेदन किया। कुछ समय बाद मिशनकर्मियों की सहायता से ललिता को योजना अंतर्गत 10 हजार का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुआ। प्राप्त राशि से ललिता ने ग्राम में ही छोटी सी किराना दुकान प्रारंभ की और पति की मदद से उसका संचालन करने लगी।
जब दुकान में व्यवसाय अच्छा होने लगा तो ललिता ने समूह से 7 हजार रुपए का और ऋण लेकर अपनी दुकान का विस्तार किया तथा फल-सब्जी बेचना भी प्रारंभ कर दिया। ललिता को प्रतिदिन 400-600 रुपए की कमाई हो जाती है। बैंक तथा समूह से लिया गया ऋण भी ललिता समय पर चुका रही है। ललिता अपनी तरक्की के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देती हैं। ललिता का मोबाइल नं. 9753957573 है।
===========



