मातृशक्ति अपनी बच्चियों को मॉडल फिल्मी हीरोइन ना बनाते हुए वीरांगना बनाएं- बीके हेमलता दीदी

मातृशक्ति अपनी बच्चियों को मॉडल फिल्मी हीरोइन ना बनाते हुए वीरांगना बनाएं- बीके हेमलता दीदी
मंदसौर। संगठन दशपुर जागृति संगठन द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस बड़े उत्साह व उमंग के साथ महिला सशक्तिकरण के संकल्प के साथ महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को माल्यार्पण कर मनाया गया।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की वरिष्ठ दीदी हेमलता ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश के अंदर महिलाओं को जो सम्मान मिला है वह वीरांगना लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान के कारण ही संभव हुआ है हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आज महिलाएं घर से निकलकर देश के अंदर 70 प्रतिशत क्षेत्र में कार्य कर रही है देश की मातृशक्ति को अपनी बच्चियों को मॉडल एवं फिल्मी हीरोइन ना बनाते हुए उन्हें ऐसी वीरांगनाओं का अनुसरण करते हुए देशभक्त बच्चियां व महिलाएं बनाना होगा। यदि नहीं बना पाए तो पछताएंगे। समय परिवर्तन का है जो सेवा करता है उसको बड़ा पद अवश्य मिलता है। आज पूरा विश्व नारी शक्ति के उपर गर्व के साथ जिम्मेदारी सौंप रहा है। इस अवसर पर संगठन के सेवाभावी कार्यकर्ता कमल कोठारी ने कहा कि मंदसौर से पूरे देश में प्रेरणा फैलती जा रही है आज देश के कई स्थानों पर लक्ष्मीबाई को संगठन के कारण ही माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करने का अवसर इस संगठन की क्रियाशीलता के कारण ही संभव हुआ है। मथुरा से पधारे वरिष्ठ अधिवक्ता भगवान सिंह ने इस कार्य को देखकर कहा मैं इस अवसर का साक्षी बना कि आज लक्ष्मी बाई को में माल्यार्पण कर सका। यह मेरे लिए एक अद्भुत क्षण था मुझे विश्वास नहीं होता कि आज इतना बड़ा संगठन लगातार 16 वर्षों से मंदसौर में कार्य कर रहा है। संगठन के इस कार्यक्रम में राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त महिलाओं के विद्या के क्षेत्र में कार्य करने वाली शिक्षिका श्रीमती कीर्ति सक्सेना ने पहली बार महारानी लक्ष्मी बाई को माल्यार्पण किया उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि मुझे बहुत ही गर्व महसूस हुआ कि मैं आज इतने सालों के बाद नगर पालिका के सहयोग से हाइड्रोलिक मशीन के द्वारा लक्ष्मीबाई प्रतिमा को माला पहनाने का सौभाग्य इस संगठन के द्वारा मुझे दिलाया गया और जो मेरा सम्मान किया है मैं उसका दिल से धन्यवाद स्थापित करती हूं और विश्वास दिलाता हूं कि संगठन के माध्यम से सेवा क्षेत्र में और कार्य करूंगी।कार्यक्रम में 1857 की क्रांतिकारी मंगल पांडे के नाम से सेतु के नामकरण का ज्ञापन का वचन संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र पौराणिक द्वारा किया गया। सक्रिय कार्यकर्ता कन्हैयालाल सोनगरा ने आश्वासन दिलाया कि मैं आपकी बात को नगर पालिका अध्यक्ष तक पहुंचाऊंगा यह एक बहुत अच्छा निर्णय संगठन ने लिया है इस सेतु का नाम मंगल पांडे यदि किया जाता है तो दोनों ही 1857 क्रांति के नायक रहे हैं। कार्यक्रम में इंजीनियर आरसी पांडे, इंजीनियर बी एस सिसोदिया, सत्यनारायण अग्निहोत्री, महेश शर्मा, राजाराम तंवर, सीमा चौरडिया, महेश सोमानी, अरुण गोड, पूर्व व्याख्याता सुरेश गुप्ता के साथ बड़ी संख्याओं में पहुंचकर महारानी लक्ष्मीबाई के नारे के साथ लक्ष्मीबाई का यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान 21वीं सदी नारी सदी के नारों के साथ लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा हमें आज दुख है जब उनकी सत्ता थी तो उन्होंने कई सरकारी संपत्तियों का नामकरण राजनेताओं से करके उन महान देशभक्तों का अपमान किया है जिन्होंने बिना किसी मान सम्मान के रात दिन अपने आप को फांसी पर चढ़ते हुए अपनी पूरी जिंदगी देश को समर्पित की लेकिन इन राजनेताओं ने केवल अपने स्वार्थ के कारण सरकारी संपत्तियों का नामकरण नेताओं के नाम से करते हुए देशभक्त का अपमान किया है इसलिए ऐसे राजनेताओं का सम्मान समाज कभी भी नहीं करेगा केवल खुश करने के लिए जो नामकरण किए गए हैं वह कहीं ना कहीं देशभक्तों को हृदय में वेदना पैदा करते हैं हम जीवन भर तक इन महान क्रांतिकारी का जो ऋण हमारे ऊपर राष्ट्र पर चढ़ाकर गए हैं वह कभी भी नहीं उतार सकते 2026 की भविष्यवाणी बहुत जल्दी पूरी होने वाली है जिन्होंने भ्रष्टाचार के तंत्र पर खड़े होकर झूठी देशभक्ति दिखाकर संपत्तियों इकट्ठी करी है वह आज नहीं तो कल राष्ट्र के नाम से घोषित होगी इसके लिए दशपुर जागृति संगठन लगातार कार्य कर रहा है ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले भी जेल में जाएंगे आय से अधिक अधिक संपत्ति वाले अमीर गरीब की खाई को मिटाने का समय आ चुका है दशपुर जागृति संगठन केवल क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं नहीं लगता वह उनके सपनों का देश बना कर रहेगा इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं ।इस कार्यक्रम में विशेष सेवा दे रहे संगठन के एक युवा कम उम्र कार्यकर्ता जयंत भावसार ने शपथ ली है कि मैं संगठन की सेवा अंतिम समय तक करता रहूंगा संगठन 16 वर्षों से सतत कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बन चुका है इसका पूरा श्रेय देशभक्तों को जाता है। कार्यक्रम का आभार महिला इकाई जिला अध्यक्ष सीमा चौरडिया द्वारा आभार माना गया। नगर पालिका को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। नगर पालिका हमारे देशभक्ति कार्यक्रम के लिए हमेशा सहयोग प्रदान करती हैं उन्होंने कहा कि हमारे से छोटे से निमंत्रण पर आज बड़ी संख्या में देशभक्त एकत्रित हुए हैं। यह संगठन के प्रति विश्वास एवं प्रेम का प्रतीक है यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी जयंत भावसार द्वारा दी गई।
==========



