मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 दिसंबर 2024 बुधवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

वरिष्ठ अधिवक्ता कन्हैयालाल पाटीदार बने बार एसोसिएशन नारायणगढ़ के अध्यक्ष

हाल ही में हुए चुनाव में कन्हैयालाल पाटीदार को 29 मत प्राप्त हुए वही अधिवक्ता सैयद मंसूरी को 26 मत प्राप्त हुए इस प्रकार 3 मत अधिक प्राप्त कर कन्हैयालाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए।

===========

श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कथा का शुभारंभ

मंदसौर। श्रद्धेय पंडित विष्णु जी शर्मा “रठाना वाले” के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा कथा का शुभारंभ आज से अमर शांति रिसोर्ट, लाल घाटी रोड, लक्ष्मीबाई चौराहे के पास संजीत नाका पर हुआ।
इस पावन आयोजन की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा से हुई। कलश यात्रा यश बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माताएं और बहनें सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए शोभायात्रा का हिस्सा बनीं। वहीं, आयोजक अंजना राधेश्याम शर्मा परिवार ने श्रीमद्भागवत पोथी को श्रद्धापूर्वक अपने सिर पर धारण किया।
कलश यात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। वातावरण धार्मिक उत्साह और भक्ति के रस से सराबोर हो गया। शोभायात्रा में मौजूद भक्तों ने जयघोष करते हुए आयोजन को और अधिक भक्तिमय बना दिया।
कथा स्थल पर पहुंचने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। पंडित विष्णु जी शर्मा ने कथा का महत्व बताते हुए इसे जीवन को संस्कारित करने वाला मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का सार है, जो मनुष्य को सत्य और धर्म की ओर प्रेरित करता है।
यह आयोजन पूरे 7 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक कथा प्रवचन होंगे। श्रद्धालुओं के लिए आयोजन स्थल पर भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।
स्थानीय निवासियों और दूरदराज से आए भक्तों ने इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में भागीदारी की और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

==========

मन से मंदसौर एप में आवेदन करने पर कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग ने दिव्यांग भागीरथ धाकड़ एवं कुं सावित्री पिता अमृतराम गुर्जर को मोटोराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान की

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अपील से श्री मधुसुधन पाटीदार एवं श्री हिमांशु गुप्ता ने मोटोराइज्ड ट्रायसिकल दान की

मंदसौर 24 दिसम्‍बर 24/ मंदसौर जिले के ग्राम रीछालाल मुडा तहसील दलोदा श्री भागीरथ धाकड़ एवं ग्राम बांसाचेडी कु.सावित्री पिता अमृतराम के द्वारा मन से मंदसौर एप के माध्यम से मोटोराइज्ड ट्रायसिकल के लिए मन से मंदसौर एप पर आवेदन किया। विभागीय नियमानुसार 80 प्रतिशत दिव्यांगता वाले ही पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती देवकुवर सोलंकी द्वारा समाजसेवी एवं दान दाताओं को अपील कर उक्त आवेदनकर्ता के लिए मोटोराइज्ड ट्रायसिकल उपलब्ध करवाने हेतु अपील की। इसके बाद श्री मधुसुदन पाटीदार एवं श्री हिमांशु गुप्ता उक्त आवेदकों की मदद करने के लिए आगे आए तथा मोटोराइज्ड ट्रायसिकल उपलब्ध करवाई गई। मोटोराइज्ड ट्रायसिकल प्राप्त होने के पश्चात दोनों आवेदक बहुत खुश हुए। श्री धाकड़ ने बताया कि मोटोराइज्ड ट्रायसिकल खरीदना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मुझे खेत पर आने-जाने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था । यही कुं. सावित्री ने बताया की मुझे स्कूल जाने में दिकतों का सामना करना पड़ता था, मेरी पढाई पर इस का बहुत फर्क पड़ रहा था लेकिन अब में अच्छे से अपनी आगे की पढाई कर सकुंगी। मन से मंदसौर एप के माध्यम से कलेक्टर ने दोनों के आवेदनों को देखा। दानदाता श्री मधुसुदन पाटीदार एवं श्री हिमाशु गुप्ता ने दोनों आवेदकों को मोटोराइज्ड ट्रायसिकल दान की।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सभी समाजसेवियाँ, दानदाताओं, एनजीओ से भविष्य में इस प्रकार के कार्य करने की अपील भी की है।

=================

औद्योगिक क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

सभी उद्योगपति निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को फूड बास्केट प्रदान करें

उद्योग एवं व्यापारी संघ के साथ बैठक संपन्न

मंदसौर 24 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापारी संघ के साथ बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने उद्योग विभाग एवं एमपीआईडीसी को निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की जितनी भी छोटी-छोटी समस्याएं हैं उनका त्वरित समाधान करें। बैठक के दौरान एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमपीआईडीसी श्री राजेश राठौर सहित सभी उद्योगपति मौजूद थे।

कलेक्टर ने कहा कि, औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों से सकारात्मक सुझाव, उनकी समस्या सुनना, उन समस्या का समाधान करना और उद्योगों को और बेहतर करना एमपीआईडीसी की प्राथमिकताएं है। जग्गाखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में पानी की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम बनाने के लिए कार्यवाही करें। औद्योगिक भूखंड के अंदर लाइट के पॉल को बाहर करने के लिए एमपीईबी के साथ मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें। गरोठ औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए औद्योगिक विभाग एमपीईबी विभाग को वर्क ऑर्डर प्रदान करें। इंडस्ट्री के लिए जमीन की आवश्यकता अगर है तो एमपीआईडीसी को बताएं। जिससे आगामी कार्यवाही शुरू हो सके। औद्योगिक क्षेत्र में चोरियों को रोकने के लिए चौकी निर्माण की मांग उद्योगपति द्वारा की गई।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राठौर द्वारा कहा गया कि सभी उद्योगपति उद्योग में उत्पादन होने वाले प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कैसे प्रोडक्ट की गुणवत्ता सुधार सकती है उसे पर विशेष तौर पर कम करें। मंदसौर का उत्पादन भारत तक कैसे जाए, इस पर कार्य करें। अलग-अलग उद्योगों के लिए अलग-अलग पॉलिसी बनाई गई है उनका अध्ययन करें। इसके साथ ही भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्लान करें। इन्वेस्ट एमपी अप पर भी सारी जानकारियां उपलब्ध है वहां से भी उद्योग संबंधित सारी जानकारियां मिल सकती हैं।

बैठक के पश्चात कलेक्टर ने सभी उद्योगपतियों से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान करने की अपील की। सभी उद्योगपति निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीज को 6 माह तक फूड बास्केट प्रदान करें। जिसमें प्रत्येक महीने एक फूड बास्केट देना होता है। इस तरह एक मरीज को 6 माह में 6 फुट बास्केट देने होते हैं। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र में शिविर भी आयोजित करें तथा टीबी मरीजों की स्कैनिंग करें।

=================

पार्वती, काली सिंध, चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत शिवना मैया महाआरती 25 दिसम्बर शाम 6:30 बजे शिवना घाट पर

महाआरती के साथ घाट लाइट शो, घाट दीप प्रज्वलन, 1 हजार लाल टेन लैंप उड़ाना का होगा आयोजन

मंदसौर 24 दिसम्बर 24/ कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विजेंद्र डोडवे द्वारा बताया गया कि, पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत शिवाना बैराज परियोजना का निर्माण किया जा रहा है जिसके प्रचार प्रसार के तहत भगवान पशुपतिनाथ मंदिर घाट पर शिवना मैया की महाआरती का आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर बुधवार संध्या 6:30 बजे बनारस से होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर किया जाएगा। आरती के साथ ही घाट पर दीप प्रज्वलन, लाइट शो, लैंप उड़ाना आदि आयोजन शामिल रहेंगे।

आप सभी इस आयोजन में शामिल होकर दीप जलाकर, लैंप उड़ाकर, लाइट शो, महाआरती आदि में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

================

कुशाभाऊ ऑडिटोरियम में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ

मंदसौर 24 दिसम्‍बर 24/ 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत कुशाभाऊ ऑडिटोरियम में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। विज्ञान मेले दो वर्ग में आयोजित किया गया। प्रथम वर्ग-एकल एवं द्वितीय वर्ग-सामूहिक। इस प्रतियोगिता में अटल टेंकरिंग लेब के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान में रूचि पैदा करने एवं नये-नये नवाचार करने के लिये प्रेरित किया जाता है। मेले में शा. उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को सफलता मिली है।

एकल वर्ग में प्रथम स्थान निर्मल सेन ने प्राप्त किया है। इनके द्वारा ब्लाईड स्टीक का मॉडल बनाया जिससे दिव्यांगजन को सुविधा मिलेगी। साथ ही द्वितीय स्थान भी विद्यालय की छात्रा कु. वंदना लोहर को मिला। आपने मॉडल में बिना छुये कचरों को कैसे डस्टबिन में डाला जाये इसका प्रदर्शन किया है।

सामूहिक मॉडल प्रतियोगिता में लोकेश अहिरवार, नितेश बसेर, अनीश योगी, विकास प्रजापति, नरेन्द्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यार्थियों की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेन्द्र डाबी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द डाबर, विद्यालय की प्राचार्य डॉ. विनिता प्रधान, परामर्शदाता श्री बी.एल. जोशी, विज्ञान शिक्षक श्री दीपक वधवा एवं श्री मोहम्मद सकलेन एवं स्टॉफ सचिव श्री आशीष बंसल सहित विद्यालय के अन्य सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

=================

स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम 31 जनवरी तक होगें : डीएफओ श्री रायखेरे

मंदसौर 24 दिसंबर 24/ वनमंडलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग एवं म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम अनुभूति के इस वर्ष के शिविरो का आयोजन वन विभाग मन्दसौर द्वारा 31 जनवरी 2025 के मध्य किया जा रहा है। वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत कुल 10 शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें वनमण्डल मन्दसौर के3 05 परिक्षेत्रों में प्रति परिक्षेत्र 02 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रति शिविर शासकीय विद्यालयों के 126 प्रतिभागीयों को शिविर में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के लगभग 1260 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान सर्वोच्चतम जीव बाघ, चीता एवं तेंदूरों के बारे में अधिक जागरूक करने एवं जंगलो को बचाने एवं पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन में बाघ की महत्वपूर्ण भूमिका से परिचय कराने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम ‘मैं भी बाघ’ और ‘हम है बदलाव रखी गई है।

वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत भानपुरा परिक्षेत्र में 25 एवं 26 दिसम्बर 2024 को ताखाजी हिंगलाजगढ़ वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पश्चिम में 27 एवं 28 दिसम्बर 2024 को टपकुडी वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पूर्व में 30 एवं 31 दिसम्बर 2024 को धांगा वनक्षेत्र में, मन्दसौर परिक्षेत्र में 08 एवं 10 जनवरी 2025 को धुंधलेश्वर महादेव रेवास देवड़ा में, गरोठ परिक्षेत्र में 16 एवं 17 जनवरी 2025 को धर्मराजेश्वर (बौद्ध गुफाएँ) वनक्षेत्र में अनुभूति शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

===========

सीएम राईस स्कूल साबाखेडा में आयोजित किया गया जिला स्तरीय ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ कार्यक्रम

मंदसौर 24 दिसम्बर 24/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ताो संरक्षण विभाग जिला मंदसौर द्वारा सीएम राईस स्कूल ग्राम साबाखेडा में ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता् दिवस’ पर उपभोक्तंओं के अधिकारों की जानकारी हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में माननीय जिला न्याआयाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिध्दार्थ तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय उपभोक्ता, उत्थान संगठन के जिला अध्यधक्ष श्री विश्वंमोहन अग्रवाल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष श्री नवनीत शर्मा एवं ग्राम पंचायत साबाखेडा के सरपंच श्री जगदीश धनगर उपस्थित रहे। खाद्य आपूर्ति विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, नापतौल विभाग, लीड बैंक, विद्युत वितरण कंपनी एवं उपभोक्ताथ से जुडे विभिन्नि विभागों द्वारा विभागीय जानकारी की प्रदर्शिनी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य द्वारा ऑनलाईन खरीदी में ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा किए जाने वाले फ्रॉड से बचाव एवं रिटर्न पॉलिसी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर द्वारा बैंकिंग में होने वाले फ्रॉड एवं वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की सदस्य द्वारा साइबर फ्रॉड एव सोशल मीडिया के माध्य्म से होने वाले अपराधों एवं उनसे बचावों की जानकारी दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावट के घरेलू परीक्षण की जानकारी दी गई। स्वागत भाषण जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायणसिंह चंद्रावत द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सी.एम. राईस विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन ग्राहक पंचायत के अधिवक्ता. श्री उमरावसिंह जैन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया गया।

====================

सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा ग्राम पंचायत चन्दवासा में 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत स्वयं का एक्सरे करवाया

शामगढ़ ग्राम चंदवासा में क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल छात्र-छात्राओं ग्रामीण वासियों के साथ 2 किलोमीटर की रैली का आयोजन करते हुए जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। सभी से उक्त अभियान में जुड़ने एवं समाज में टीबी की बीमारी को खत्म करने हेतु संदेश दिया किया गया।

=================

सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें : मुख्य अतिथि एवं पूर्व एडीएम श्री राजावत

सुशासन सप्ताह अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय सभागार में प्रसार कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंदसौर 23 दिसम्बर 24/ सुशासन सप्ताह अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एडीएम श्री नरेंद्र सिंह राजावत शामिल हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे। प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी भारत सरकार द्वारा 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर चलाया जा रहा है एवं जन समस्याओं का निराकरण किया जाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों को सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिले में नवाचार करने वाले हितग्राहियों ने नवाचार के संबंध में अपने अनुभव बताए। धुंधडका गौशाला से श्री पाटीदार, धुंधडका के सरपंच जिन्होंने गौशाला में सोलर सिस्टम लगाया। पाली हाउस में पान खेती करने वाले अनिल बंबोरिया एवं दानेदार जैविक खाद बनाने वाले ईश्वर अटेला ने अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पूर्व एडीएम श्री राजावत ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्तव्यों को अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करना चाहिए। किसी व्यक्ति को सही सलाह एवं मार्गदर्शन देना भी किसी सुशासन से कम नहीं है। सभी व्यक्तियों को समय का पाबंद होना चाहिए। समय पर ऑफिस का या कोई कार्य सभी समय पर करना चाहिए। योजनाओं को लोगों तक अच्छे से पहुंचाए। जितने भी अधिकारी कर्मचारी हैं वह सौभाग्यशाली हैं कि वे यहां बैठे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं।

सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन द्वारा कहा गया कि निराश्रित गायों को गौशाला में छोड़ने के लिए लगातार कार्य किया जा रहे हैं। गाय इकोसिस्टम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, जो भी गाय पालने वाले मालिक हैं। उनको गायों को अच्छे देखभाल करनी चाहिए। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। जिसमें धुंधडका गौशाला ने करके भी दिखाया है। भारत में रोड दुर्घटनाएं बहुत ज्यादा होती है। उसको रोकने के लिए भी हम सबको सार्थक प्रयास करने होंगे।

अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा कहा गया कि, नियमों को अच्छे से पड़े। फिर कार्य करना चाहिए। कार्य को आसान तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए। पहले समस्याओं को अच्छे सुने फिर उसका समाधान करें। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी नौकरी का सम्मान करना चाहिए। नौकरी के साथ-साथ निजी जीवन में भी बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है। शासकीय सेवा में लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है। छोटे से काम से अगर किसी का काम होता है तो वह करना चाहिए।

======================

सीईओ द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 65 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

मन्दसौर 24 नवम्‍बर 24/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 65 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को समाय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

=================

शिवना मैया महाआरती 25 दिसम्बर शाम 6:30 बजे शिवना घाट पर

महाआरती के साथ घाट लाइट शो, घाट दीप प्रज्वलन, 1 हजार लाल टेन लैंप उड़ाना का होगा आयोजन

मंदसौर 23 दिसम्बर 24/ कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विजेंद्र डोडवे द्वारा बताया गया कि, भगवान पशुपतिनाथ मंदिर घाट पर शिवना मैया की महाआरती का आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर बुधवार संध्या 6:30 बजे बनारस से होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर किया जाएगा। आरती के साथ ही घाट पर दीप प्रज्वलन, लाइट शो, लैंप उड़ाना आदि आयोजन शामिल रहेंगे। आप सभी इस आयोजन में शामिल होकर दीप जलाकर, लैंप उड़ाकर, लाइट शो, महाआरती आदि में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

=================

स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम 31 जनवरी तक होगें

मंदसौर 24 दिसंबर 24/ वनमंडलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग एवं म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम अनुभूति के इस वर्ष के शिविरो का आयोजन वन विभाग मन्दसौर द्वारा 31 जनवरी 2025 के मध्य किया जा रहा है। वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत कुल 10 शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें वनमण्डल मन्दसौर के 05 परिक्षेत्रों में प्रति परिक्षेत्र 02 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रति शिविर शासकीय विद्यालयों के 126 प्रतिभागीयों को शिविर में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के लगभग 1260 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान सर्वोच्चतम जीव बाघ, चीता एवं तेंदूरों के बारे में अधिक जागरूक करने एवं जंगलो को बचाने एवं पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन में बाघ की महत्वपूर्ण भूमिका से परिचय कराने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम ‘मैं भी बाघ’ और ‘हम है बदलाव रखी गई है।

वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत भानपुरा परिक्षेत्र में 25 एवं 26 दिसम्बर 2024 को ताखाजी हिंगलाजगढ़ वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पश्चिम में 27 एवं 28 दिसम्बर 2024 को टपकुडी वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पूर्व में 30 एवं 31 दिसम्बर 2024 को धांगा वनक्षेत्र में, मन्दसौर परिक्षेत्र में 08 एवं 10 जनवरी 2025 को धुंधलेश्वर महादेव रेवास देवड़ा में, गरोठ परिक्षेत्र में 16 एवं 17 जनवरी 2025 को धर्मराजेश्वर (बौद्ध गुफाएँ) वनक्षेत्र में अनुभूति शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

===========

 युवा पीढ़ी को सनातन धर्म पर गर्व करना सिखाने की आवश्यकता -आचार्य नरेश
 मंदसौर।  देश की समस्या पढ़ाई नही बल्कि संस्कृति   पतन है हमे  अपनी संस्कृति और धर्म पर गर्व नही है ,युवा पीढी को हमारे महापुरुष हमारी सनातन संस्कृति पर गर्व करना सिखाना पढ़ेगा । उक्त बात हिमालय प्रदेश से पधारे आर्य समाज के मूर्धन्य विद्वान् आचार्य आर्य नरेश ने आर्य समाज मंदसौर मै आयोजित धर्म सभा मै कही आचार्य जी ने आगे कहा वेद किसी जाति समाज या महजब का ग्रन्थ नही सार्वभौमिक ग्रन्थ है जो वसुधैव कुटुंब का संदेश विश्व को देता
है । आचार्य जी ने आगे कहा की आर्य समाज कोई पंथ नही है आर्य समाज एक आन्दोलन है जो समाज को पाखंड, रूढ़िवाद से बचाता है,आर्य समाज सनातन का का सच्चा रक्षक है आचार्य जी ने कहा हमे मांसाहार से बचना चाहिए। सभा को आचार्य मुकेश आर्य बुढ़ा ने भी संबोधित कियाआचार्य जी का स्वागत प्रधान मधुसूदन आर्य, मंत्री राजेश पालीवाल, रविन्द्र शर्मा, वीरेंद्र आर्य,रामनारायण चौधरी, डालूराम लिलोरिया , सुनील गुप्ता,आदि ने किया।

==============

हत्‍या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास व 35,000 रूपये जुर्माने से दण्डित

मंदसौर। माननीय विशेष न्‍यायाधीश, सुश्री प्रतिष्‍ठा अवस्‍थी महोदय मंदसौर द्वारा आरोपी सुल्‍तान पिता नागूलाल आंजना, उम्र 30 वर्ष, निवासी- ग्राम कचनारा, जिला- मंदसौर को हत्‍या के अपराध में आजीवन कारावास, अवैध हथियार रखने में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अवैध हथियार का उपयोग करने में 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 35,000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया ।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबं‍ध में बताया कि दिनांक 01.01.2021 को थाना दलौदा में फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि शाम को मैं अपने सर्विस सेंटर की दुकान पर था शाम 7:18 बजे मेरे पास चन्‍दू के मोबाईल से फोन आया तो सामने से पिंटु ऊर्फ पुष्‍पराज बोला कि मैं व राहुल आंजना व बलराम व चन्‍दू चारों मेरे कुएं पर पार्टी कर रहे थे, चन्‍दू का कुछ समय पहले गांव के सुल्‍तान आंजना की मां से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था, इसी बात को लेकर सुल्‍तान आंजना कुएं पर आया ओर चन्‍दु पर कटेृ जैसे किसी हथियार से दो बार फायर करके भाग गया, चन्‍दु को खून निकल रहा है तो मैं व मेरी मम्‍मी पिंटु के कुएं पर पहुंचे और देखा तो कुंए पर बने कमरे में मेरा भाई चन्‍दू जमीन पर पडा हुआ है और खून से सना हुआ था, कुछ बात नहीं कर रहा था फिर में चन्‍दू को मंदसौर अस्‍पताल लेकर आ रहा था तभी रास्‍ते में चन्‍दू की मृत्‍यु हो गई । मेरे भाई चन्‍दू ऊर्फ चंद्रपाल को सुल्‍तान आंजना ने कटेृ जैसे हथियार से गोली मारकर हत्‍या कर दी है । फरियादी की रिपोर्ट से  थाना दलौदा परा अपराध क्रमांक 03/2021, धारा 302 भादवि का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया । प्रकरण में अनुसंधान के दौरान घटनास्‍थल का निरीक्षण कर घटनास्‍थल से दो पीतल के चली हुई बुलेट (गोली) के खोखे व पीतल की चली हुई बुलेट (गोली) का अग्र भाग एवं अन्‍य वस्‍तुएं जप्‍त किये गये, फरियादी व चश्‍मदीद साक्षीयों के कथन लेख कर दिनांक 05.01.2021 को आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

न्‍यायालय में विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया । प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया ।

==========

लाल बहादुर शास्त्री शा. उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर को मिली सफलता
निर्मल सेन एवं वंदना लोहार रहे विजेता

मन्दसौर। 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत मंदसौर जिला मुख्यालय पर विज्ञान मेला आयोजित किया गया। 24 दिसम्बर को कुशाभाऊ ऑडिटोरियम में आयोजित विज्ञान मेेले को दो वर्ग में आयोजित किया गया। प्रथम वर्ग-एकल एवं द्वितीय वर्ग-सामूहिक। इस प्रतियोगिता में अटल टेंकरिंग लेब के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान में रुचि पैदा करने एवं नये-नये नवाचार करने के लिये प्रेरित किया जाता है। आज इस मेले में शा. उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता के झण्डे लहराये है।
एकल वर्ग में प्रथम स्थान निर्मल सेन ने प्राप्त किया है। आपने ब्लाईड स्टीक का मॉडल बनाया जिससे दिव्यांगजन को सुविधा मिलेगी। साथ ही द्वितीय स्थान भी विद्यालय की छात्रा कु. वंदना लोहार को मिला। आपने मॉडल में बिना छुए कचरों को कैसे डस्टबिन में डाला जाये इसका प्रदर्शन किया है।
सामूहिक मॉडल प्रतियोगिता में लोकेश अहिरवार, नितेश बसेर, अनीश योगी, विकास प्रजापति, नरेन्द्र ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी लोकेन्द्र डाबी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द डाबर, विद्यालय की प्राचार्य डॉ. विनिता प्रधान, परामर्शदाता बी.एल. जोशी, विज्ञान शिक्षक दीपक वधवा एवं मोहम्मद सकलेन एवं स्टॉफ सचिव आशीष बंसल सहित विद्यालय के अन्य सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी आशीष बंसल ने दी।

==========

जन सुनवाई में न्याय मांगने आई महिला ने खाया जहर….

गरोठ निवासी महिला ने कलेक्टर ऑफिस में जहर खाने की सुचना,पति और दो बच्चो के साथ आई थी शिकायत करने,लम्बे समय से परेशान न्याय नहीं मिलने के कारण,जिला अस्पताल में बच्चो और पति रो रो कर परेशान हैं।

पुर्व मे भी महिला और उसका परिवार आया था, जिसके कमरे में बंद किया गया था। रामकन्या बाई पति राधेश्याम ने पिछले 6 माह से गरोठ प्रशासन से लेकर मंदसौर प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।

रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम बागरी निवासी गरोठ ने दिया जन सुनवाई में आवेदन उपरोक्‍त विषयानतर्गत निवेदन है कि आवेदिका के उक्‍त आवेदन पत्र की जांच कस्‍बा पटवारी गरोठ से करवाई गई कस्‍बा पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन मे प्रतिवेदित किया गया कि शिकायतकर्ता रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम बागरी का कस्‍बा गरोठ के बागरी मोहल्‍ले की आबादी भूमि मे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्‍का मकान बना हुआ है तथा शिकायतकर्ता के ससुर नानुराम पिता हीरालाल बागरी का कस्‍बा गरोठ स्थित शासकीय भूमि सर्वे नं 2955 मद खोर/बर्डी मे दर्ज है उक्‍त शासकीय भूमि पर नानुराम पिता हीरालाल का प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बना हुआ है तथा उसी मे निवासरत है नानुराम पिता हीरालाल के दो पुत्र है जिनका नाम राधेश्‍याम, राजु पिता नानुराम है। राधेश्‍याम अपनी पत्‍नी व बच्‍चो के साथ अलग निवास करता है तथा राजू अविवाहित होकर अपने माता पिता के साथ निवास करता है उक्‍त प्रधानमंत्री आवास एवं उससे लगी भूमि रिक्‍त शासकीय भूमि पर रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम बागरी ½ हिस्‍सा चाहता है नानुराम पिता हीरालाल उक्‍त आवास एवं रिक्‍त शासकीय भूमि पर ½ हिस्‍सा करने से असहमत है आवेदिका एवं उसके सास, ससूर एवं देवर को समक्ष मे लगभग 5,7 बार बुलवाया जाकर समझाईश दी गई तथा मोके पर जाकर भी समझाईश दी गई किन्‍तु दोनो पक्षो की आपसी सहमति नही बन पाई ।

1. नानुराम पिता हिरालाल के दो पुत्र है जिनका नाम राधेश्‍याम,राजु है जिसमें से राधेश्‍याम पिता नानुराम अपने पिता नानुराम पिता हिरलाल से अलग रहता है तथा राजु पिता नानुराम अपने माता.पिता के साथ रहता है। जिस स्‍थान पर नानुराम का प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है उस स्‍थान पर नानुराम के कब्‍जे की ओर भी भूमि रिक्‍त पड़ी है शिकायतकर्ता (रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम )उक्‍त समस्‍त कब्‍जे की भूमि, आवास व रिक्‍त भूमि के ½ भाग का हिस्‍सा अपने ससुर (नानुराम पिता हिरालाल )से चाहती है जबकि ससुर (नानुराम पिता हिरालाल ) को 1/3 भाग के हिस्‍सा से देने पर सहमत है, परन्‍तु नानुराम पिता हीरालाल किसी भी स्थिति में 1/2 भाग का हिस्‍सा देने पर सहमत नहीं है शिकायतकर्ता (रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम) का पूर्व से प्रधानमंत्री आवास अन्‍तर्गत पक्‍का मकान बना हुआ है शिकायतकर्ता रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम आवासहीन नहीं है।

2. यह कि शिकायतकर्ता रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम व अनोवदक नानुराम पिता हीरालाल ,राजु पिता नानुराम के बीच के मध्‍य पूर्व में पारिवारिक कर्ज को लेकर आपसी समझौता हुआ था समझौते के तहत शिकायतकर्ता रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम के हिस्‍से में 3 लाख रुपये का कर्ज आया था जिसे शिकायतकर्ता रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम द्वारा चुका दिया गया। यह कि कर्ज चुकाने के बाद अनावेदक नानुराम पिता हिरालाल ने ग्राम फुलखेड़ा स्थित भूमि सर्वे नं 328/1 रकबा 2.34 हे. के नाम से दर्ज है अनावेदक नानुराम पिता हिरालाल द्वारा भूमिस्‍वमी होने से भारतीय स्‍टेट बैंक‍ से रुपये 474000 का किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी लोन वर्ष 2019 में लिया गया ।शिकायतकर्ता (रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम )अनुसार उक्‍त के सी सी लोन उसके बिना बताए छोटे (राजु पिता नानुराम) पुत्र को लाभ पहुचाने के लिए लिया गया है तथा जिसका भुगतान अनावेदक नानुराम पिता हिरलाल व छोटे (राजु पिता नानुराम ) पुत्र के द्वारा नहीं किये जाने पर शिकायकर्ता को भी कर्जा चुकाना पडेंगा जिसे उसने कभी(लोन) लिया ही नहीं और के सी सी लोन नहीं चुकाने की स्थिति में बैंक द्वारा भूमि नीलाम कर दी जायेगी

3. यह कि शिकायतकर्ता का मूल विवाद ससुर द्वारा लिया गया के सी सी लोन है जिसे ससुर (नानुराम पिता हिरलाल ) द्वारा न चुकाये जाने का शिकायतकर्ता को डर है ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता अपने हक हिस्‍से की भूमि (ग्राम फुलखेडा ) की रजिस्‍ट्री के माध्‍यम से अपने नाम पर करवाना चाहता है जबकि पिता.पुत्र में आपसी विवाद है अत: पिता (नानुराम पिता हिरलाल ) अपनी भूमि ग्राम फुलखेडा भूमि सर्वे नं. 382/1 रकबा 2.34 हेक्‍टयर अपने पुत्र (राधेश्‍याम पिता नानुराम को नही देना चाहता। मोके पर राधेश्‍याम कृषि भूमि पर 1/3 हिस्‍से पर काबिज होकर कृषि कार्य कर रहा है ।

4. शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन मे यह भी उल्‍लेख किया गया है राजु पिता नानुराम मुझसे (रामकन्‍याबाई और मेरे पति राधेश्‍याम) से लडाई झगडा करता है और गंदी गाली देता रहता है और मारपीट करता रहता है व जान से मारने की धमकीया देता है और कहता है अकले मिल तु, ये बात बोलता है मेरे पति को, और जमीन हमारे हिस्‍से की जमीन हडपेन की कोशीश कर रहा है यह भी अपने आवेदन मे उल्‍लेख किया गया है उक्‍त के संबंध मे दोनो पक्ष के मध्‍य लडाई झगडा मारपीट गाली गलोच का विवाद होने से थाना प्रभारी को पृथक से पत्र जारी किया गया । थाना प्रभारी गरोठ द्वारा बताया गया की राधेश्‍याम पिता नानुराम व राजु पिता नानुराम बागरी को धारा 126/135(3) अंतर्गत दिनांक 20/8/2024 को बाउण्‍ड ओवर किया गया था जिसका पु.ई इस्‍तागासा क्रमांक 513 दिनांक 14/8/2024 किया गया था ।

5. शिकायतकर्ता(रामकन्‍याबाई पति राधेश्‍याम बागरी) व शिकायतकर्ता के परिवार अनावेदक (नानुराम पिता हीरालाल ,दोलीबाई पति नानुराम,राजु पिता नानुराम) के बीच जमीनी विवाद के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी महेादय (राजस्‍व) गरोठ के कार्यालय मे समक्ष मे आपसी सहमति हेतु चर्चा की गई किन्‍तु दोनो पक्षो द्वारा आपसी सहमति प्रदान नही की गई व नानुराम पिता हीरालाल की दोनो पुत्रीयों द्वारा भी पिता की संपति मे अपना हिस्‍सा चाहा गया है जिसका आवेदन पुत्रीयो द्वारा अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्‍व) गरोठ के न्‍यायालय मे प्रस्‍तुत किया गया था नानुराम और राधेश्‍याम के मध्‍य पूर्व मे जमीन एवं मकान मे 1/3 हिस्‍सा करने हेतु आपसी इकरार लेख दिनांक 26/9/2020 को हुआ था जिस पर राधेश्‍याम पिता नानुराम के द्वारा सहमति के हस्‍ताक्षर किये गये थे । दोनो पक्षो द्वारा बंटवारा संबंधित तहसील कार्यालय मे आवेदन पत्र प्रस्‍तुत नही किया गया है ।अर्थात हक्‍त हिस्‍सा का निराकरण इस न्‍यायालय से किया जाना संभव नही है आवेदिका को समझाईश दी गई की वह सक्षम न्‍यायालय मे आवेदन प्रस्‍तुत कर सहायता प्राप्‍त कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}