पशुपतिनाथ, चंद्रपूरा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने किया व्यापक जन संपर्क

//////////////////////////////
जगह-जगह हो रहा है फूल मालाओं से स्वागत, सत्कार
मंदसौर- अब के चोट करारी है फूल पर पंजा भारी है,जय जय कमलनाथ के नारों के साथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री विपिन जैन ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के शहरी एरिया चंद्रपूरा व चंद्रपूरा की नई आबादी,सुदर्शन कॉलोनी, पशुपतिनाथ एरिया में ओखा बावजी मंदिर में दर्शन कर व्यापक जनसंपर्क किया l पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस जन व महिला कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता, मजदूर, हाथ ठेला व्यापारी, फूल व्यापारी वर्ग के बीच जा कर जनसंपर्क किया l इस दौरान श्री जैन का महिला,बुजुर्ग, नौजवान, छोटे हाथ-ठेला, पुष्प ,फल फ्रूट ,सब्जी विक्रेता, ने पुष्प हार व मिठाई खिलाकर स्वागत किया l कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने निवास पर श्री जैन का,साफा बांधकर स्वागत किया गया जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच प्रदेश कांग्रेस के 11 वचन व कांग्रेस प्रत्याशी की अपील का फोल्डर वितरण किया l इस अवसर पर मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह राका, जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण में सर्वश्री कांतिलाल राठौर, अजय लोढ़ा ,आदित्य पाटिल ,आसिफ छिपा.अजय लोढ़ा,कमलेश सोनी लाला, साबिर इलेक्ट्रीशियन सुरेश भाटी, सुनील बसेर, शैलेंद्र बगैरवाल ,गोविंद सुरा, नाहर, राजेश फरक्या,हाजी रशिद खान खलील खान, सिंह सिसोदिया , असगर मेव, आरिफ आरिफ बेग, मुकेश रतनावत, संजय नाहर, मुर्तुजा घड़ियाली, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष जगददीप सिंह राजपूत, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दसोरा ,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजेश सोलंकी, पूर्व पार्षद युसूफ खेतीवाला, नगर पालिका मंदसौर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, अल्पसंख्यक शहर ब्लॉक अध्यक्ष मजहर खान,शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री, अमित छाबड़ा,शिव शंकर सोलंकी, आरिफ अंसारी ,जगदीश जटिया , डॉ समीर खान ,प्रणय धाकड़ ,श्रीद पांडे, महिला नेत्रियों में अनीता भदोरिया, पार्षद कमरू निशा अंसारी, संगीता गोस्वामी, आरती चौहान मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी , विश्वनाथ सोनी,शुभम कुमावत ,पंकज जोशी, विजय जैन,अजय मारू, सेक्टर अध्यक्ष गण में सर्वश्री राजेश खींची, सादिक गोरी, कचरमल जटिया, सागर अंसारी, अशांशु संचेती,रमेश कुमावत, शब्बीर भाई खेड़ीवाला ,भेरूलाल कुमावत ,दीपक भंडारी ,दुर्गा शंकर धाकड़,गोविंद गोस्वामी, श्याम साल्वी, कृष्णपाल सिंह पवार, दुर्गा शंकर धाकड़, हुजैफा कयूम भाई, रईस मंसूरी, अमन जैन ,भिषेक शर्मा, हर्षित सोलंकी, कयूम भाई , यश श्रीवास्तव, मोहम्मद कयूम, गुंजन सोलंकी, जीवन मेहर, मनोज सोलंकी , जितेंद्र परमार, मोहनलाल सुथार, रवि माली, दिनेश गिरी, मोहम्मद खालिक ,मोहम्मद रफीक मंसूरी, चंद्रशेखर देवड़ा वसर पर उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में सेक्टर अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गोस्वामी ने सभी का आभार माना l यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने दी l