पैरामाउंट एकेडमी द्वारा फादर्स डे पर दौड़ का किया आयोजन

*******************
सीतामऊ। पैरामाउंट एकेडमी द्वारा फादर्स डे के उपलक्ष्य में दौड़ का आयोजन किया गया जिस में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावक ने सहभागिता की आयोजन का मूल उद्देश आज के इस दौड़ भाग के समय में अपने स्वयं के स्वास्थ और पर्यावरण को संरक्षित रखना था। दौड़ सुवासरा रोड आदर्श होटल से प्रारंभ हो कर महाराणा प्रताप चौराहा ,श्री राम विद्यालय,पुलिस थाना होते हुए राधा बावड़ी हनुमान मंदिर पर समापन हुआ समापन के अवसर पर अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए दौड़ में प्रथम आने वाले अभिभावक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन पैरामाउंट एकेडमी पी टी आई संजय चौहान ने किया आभार विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य श्रीअनिल शर्मा ने माना।