नीमचमध्यप्रदेशराजनीति
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे कांग्रेसजन , कमलनाथ की सभा को लेकर दिया अनूठा आमंत्रण

****************************
ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस ने पीले चावल देकर कमलनाथ जी की सभा में आने का दिया निमंत्रण
नीमच। ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर के प्रभारी नीमच के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्र के गांव, गली मोहल्ले मे जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की सभा में आमजन और कांग्रेसजन की उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या में हो । इस हेतु गांव गांव दस्तक देकर अनूठे तरीके से उन्हें निमंत्रण दे रहे है।
बलवंत पाटीदार ने बताया की सभी को पीले चावल दे कर निमत्रण दे रहे है। रविवार को ग्राम बिसलवासकला, बिसलवास खर्द, बामनबड़ी, चैनपुरा, खेरमालिया, सेमार्डा, दारू में कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ,जगदीश धाकड़, बंसीलाल पाटीदार ,राजेंद्र विश्वकर्मा, मंडलम अध्यक्ष बाबूलाल अहीर,रघुनंदन पाटीदार योगेश पुरोहित, सेक्टर अध्यक्ष गणेश पाटीदार ,यश लोहार कन्हैयालाल विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच विष्णु पाटीदार, गोविंद शर्मा ,शांतिलाल विश्वकर्मा ,फतेह लाल चैनपुरा ,गोविंद सिंह ,सुनील पाटीदार, विष्णु पाटीदार शरीफ भाई, पंकज शर्मा, वीपी सिंह दिनेश लोहार, पूरन पाटीदार,श्रवण पुरोहित किशोर धाकड़ पूरन पाटीदार सत्तू भील साजिद मेंव, राजेंद्र पाटीदार, राजमल पाटीदार, दिनेश बंजारा, अर्जुन पाटीदार ,जानकी लाल जोशी, किशोर पाटीदार ,विनोद नागदा, राहुल विश्वकर्मा, गुणवंत शर्मा ,फतेहलाल नागदा ,दाताराम ,टोनू सिंह ,कुशाल सिंह विशाल, भंवर सिंह, रहीम कन्हैया लाल विश्वकर्मा आदि पहुंचे और सभी से मिलकर जनसंपर्क किया व निमंत्रण दिया ! ग्राम ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के गांव चैनपुरा में खुमान सिंह और अरविंद सिंह ने कांग्रेस की रीति नीति मे विश्वास जताया तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत पाटीदार ने कांग्रेस पार्टी का दुप्पटा पहना कर उनका स्वागत किया।