पटवारीयो की क्रमिक भुख हड़ताल जारी 22दिनों सै बैठे है जाजम पर
*
*नीमच — मनासा*
*डॉ बबलु चौधरी*
मनासा -नगर में पटवारीयो की हड़ताल से राजस्व विभाग के सभी काम प्रभावित तो हो ही रहे हैं वहीं किसान भी परेशान हो रहे है
नगर में विगत बाईस दिनों से पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर क्रमिक भुख हड़ताल पर बैठे हुए हैं इनकी मांग है कि हमें ग्रेड पे ,व वाहन भत्ता, मकान में भी इजाफा किया जाय लगातार हड़ताल से सभी शासकीय काम प्रभावित हो रहे हैं विगत माह में बारिश की लम्बी खिंचाव से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ ,इस नुकसानी का हड़ताल की वजह से सर्वे भी नहीं हो रहा है किसान भी परेशान हो रहे हैं सरकार भी कुंभकर्णी नींद में है किसानों का कहना है कि जब चुनाव आते हैं तो मिठे स्वरो से वोट मांगने आ जाते है सरकार वोट पाने के लिए फर्जी घोषणा ए
लगातार कर रही जिसका कोई भी औचित्य नहीं है पटवारी संघ ने कहा है कि जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होता है
हमारी यह हड़ताल जारी रहेगी
चुनावी वर्ष भी है इस हड़ताल से
आगामी चुनावों में भारी खामि
याजा सरकार को भुगतना पड़ेगा