राजमाता कांप्लेक्स में जर्जर हालत ब्रिज छज्जा कभी हो सकती हे बड़ी दुर्घटना
सीतामऊ -बस स्टैंड बद्रीलाल मेहता मावे वाले के पास राजमाता सिंधिया कांप्लेक्स में जर्जर होता ओवर ब्रिज कभी भी आमजन के लिए जान लेवा साबित हो सकता है छज्जा पूरी तरह से जर्जर हो चुका है लेकिन नगर परिषद के जवांदरो को नही दे रहा दिखाई कई बार देखा गया की प्रशासन घटना होने के बाद ही संज्ञान लेता है राजमाता सिंधिया कांप्लेक्स में रोजान कई लोग आते रहते हे जहा पर सोने चांदी की दुकानें सहित कपड़े बर्तन की दुकानें लगी हे वही अभी शादी समारोह की सीजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों से कई महिला पुरुष एवं उनके साथ छोटे छोटे बच्चे भी सामान लेने आते है ऐसे में ओवर ब्रिज छज्जा जर्जर होने से कभी भी राहगीरों के ऊपर गिरने की भी सभावन बनी रहती हे जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हे जर्जर हालत में छज्जे को लेकर राज माता सिंधिया परिसर में व्यापारियों द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी नगर परिषद के जवाबदारो ने नही लिया संज्ञान जर्जर हालत में छज्जे को लेकर राजमाता सिंधिया में व्यापारियों द्वारा बताया गया कि छज्जे की जर्जर हालत को लेकर नगर परिषद सीएमओ को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा भी कोई संज्ञा नहीं लिया है जिससे हम दुकानदारों को भी आने-जाने में भाय महसूस होता है
नगर परिषद सीएमओ श्री माथुर ने कहा की रात को ही क्षतिग्रस्त छज्जे को तुड़वा दिया जायेगा