मल्हारगढ़ में नमामि गंगे अभियान के तहत जल स्रोतों नदी तालाबों कुओ बावड़ी के संरक्षण पुनर्जन हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ म.प्र. शासन द्वारा नमामी गंगे अभियान के तहत् जलस्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओ, बावड़ी के संरक्षण पुर्नजीवन हेतु 05 जून से 15 जून 2024 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत दिनांक 06 जून को नगर परिषद् द्वारा विशेष जल सम्मैलन कार्यक्रम का आयोजन देवरा चोक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति शर्मिलादेवी प्रकाश सेन कछावा अध्यक्ष नगर परिषद, राधेश्याम जी प्रजापति उपाध्यक्ष न.प., श्रीमति अनिता दीनदयाल माली सभापति जलकार्य, श्रीमति विजयलक्ष्मी बटवाल न.प. मल्हारगढ़, श्री आशीष जी विजयवर्गीय नगर अध्यक्ष भाजपा, श्री मनीष जी चौहान नगर महामंत्री भाजपा, श्रीमति भारती राठोर नगर महामंत्री महिला मोर्चा, श्री गजेन्द्र जी जैन मुख्य वक्ता , द्वारा आयोजित जल सम्मैलन को संबोधित कर जल संरक्षण, पौधारोपण करने व इनकी कमी से हो रहे दुष्परिणामों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मैं सभी से पोधारोपण करने एवं वर्षा जल को संचित करने की अपील की। कार्यक्रम के प्रारंभ मे अतिथियों द्वारा भगवान देवनारायण एवं जोड़ा बाउजी स्थान पर माल्या अर्पण कर देवरा चौक कुईया का जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में श्री नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कछावा, श्री नाथुलाल साहू, श्री श्यामलाल लाड़ अध्यक्ष गायरी समाज, श्री गोपाल सोनावत पूर्व पार्षद, श्री गोपाल गायरी, श्री विनोद तॅवर, एडवोकेट मुकेश राठोर, श्री छगनलाल तॅवर, श्री ओमप्रकाश प्रजापति, मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर योगेश कछावा, श्री घनश्याम सोनी, श्री जगदीश शर्मा, श्री अमृतलाल धनगर, श्री छोटू भाटी, श्री सुनिल सुथार, श्री दिनेश पांडे, श्री शम्भुलाल सुथार पूर्व पार्षद, श्री नन्दलाल राठोर एवं निकाय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेन्द गेहलोत ने किया, आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने माना।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की विशेष अभियान के तहत नगर मैं चिन्हित सार्वजनिक कुओ की साफ सफाई, मरम्मत, जन सहयोग श्रमदान द्वारा की जावेगी ! निकाय भवनों एवं शासकीय भवनों पर स्थापित वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम चालू किये जायेंगे। नगर मैं बड़े नाले नालियों की साफ सफाई, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा।