स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर मे चला विशेष सफाई अभियान
शामगढ-22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर मे रामलला विराजित होगे इस शुभ अवसर पे शामगढ़ में भी विशेष सफाई अभियान का आयोजन विगत कई दिनों से चल रहा है
विशेष साफ सफाई अभियान का जायजा लेते हुए आज नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने शामगढ़ नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित शिव हनुमान मंदिर पर स्वयं अपने पार्षदों के साथ मिलकर विशेष सफाई अभियान में सम्मिलित हुए अपने मंदिर की धूल मिट्टी को साफ किया एवं पानी डालकर सफाई की
श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हो बताया कि अयोध्या में राम मंदिर मे रामालला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है इसी को लेकर नगर में कई दिनों से विशेष समय अभियान चल रहा है 22 जनवरी को शामगढ़ में सुबह से ही कई धार्मिक आयोजनों का होना तय किया गया है शाम को 6:00 बजे शिव हनुमान मंदिर पर भव्य महा आरती के पश्चात ऐतिहासिक आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा
आज नपा की पूरी टीम ने शिव हनुमान मंदिर पर विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लिया इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी पार्षद सीताबाई जांगड़े कृष्णा फरक्या जलकल सभापति बंटी अश्क गोपाल जोशी नवींन फरक्या सीएमओ सुरेश यादव धर्मेंद्र उपाध्याय जगदीश दानगढ़ एवं अन्य कई नपा सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए