मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा लापता नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपहत नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। 24.06.2023 फरियादी निवासी मल्हारगढ़ द्वारा इस आशय की सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग लड़की 08 दिन से लापता है जिस पर से थाना मल्हारगढ़ पर गुमशुदगी दर्ज कर अप०कं० 152/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण चार माह से अधिक होने के कारण उक्त की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी द्वारा की जा रही थी, अनुसंधान में अपहता की पतारसी हेतु थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार पवार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अपहता के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई साथ ही तकनीकी साक्ष्य एकत्रण सायबर सेल मंदसौर द्वारा किया गया। अनुसंधान में आये गये तथ्यों एवं तकनीकी जानकारियों के आधार पर नाबालिग बालिका को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के ग्राम सूरजपुरा से दस्तयाब किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
सराहनीय कार्य टीम निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार पवार, थाना प्रभारी, मल्हारगढ़ उनि संजय प्रताप सिह, थाना मल्हारगढ प्र.आर आशीष बैरागी, सायबर सेल, मंदसौर आर0 814 अंकित जाट, आर0 430 योगेश पाटीदार, म०आर०सुनीताथाना मल्हारगढ़


